अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने आज गांव मच्छगर एंव दयालपुर में फिर से दो अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान तोड़फोड़ दस्ते को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। अधिकारी की माने तो तोड़फोड़ की कार्रवाई के वक़्त विरोध करने वाले लोगों की पहचान की जा रही हैं , जल्द ही इन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जल्द ही बचे हुए दोनों रिहायशी निर्माणों को तोड़ दिया जाएगा।
डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 जनवरी- 2021 को यानी 15 दिन पूर्व गांव मच्छगर व दयालपुर में अवैध रूप से करीब 6 एकड़ जमीनों पर दो कालोनियों को विकसित की गई थी में बने अवैध निर्माणों को तोडा गया था। इसके बाद विभाग को फिर से एक शिकायत मिली की फिर से इन्हीं दोनों अवैध कालोनियों में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय, 6 निर्माणधीन मकानें, 30 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बनाए गए है। इस की उन्होनें अपने सहयोगी कनिष्ठ अभियंता अज़रुद्दीन व सुभाष शर्मा से जांच करवाई तो शिकायतें बिलकुल सही पाई गई। इसके बाद उन्होनें आज का दिन तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए समय तय किया हुआ था। उनका कहना हैं कि जैसे ही उनकी दस्ता तोड़फोड़ के लिए वहां पहुंची तो वहां के लोग तोड़ फोड़ की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।
जिससे उनकी कार्रवाई में बाधा पहुंची हैं, के बाद भी उनकी टीम ने बने हुए एक प्रॉपर्टी डीलर , 6 निर्माणधीन मकानें, 30 डीपीसी व बाउंड्रीवाल को एक अर्थमभर मशीन से ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि आज जो लोग तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान विरोध किया हैं उनकी पहचान किया जा रहा हैं। जल्द ही इन सभी लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा सम्बंधित थाना में दर्ज करवाया जाएगा। और बचे हुए अवैध दो मकानों को जल्द ही तोड़ दिया जाएगा। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डयूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे, जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता अज़रुद्दीन व सुभाष शर्मा कर रहे थे। हालांकि पुलिस बल का नेतृत्व सदर बल्लभगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर अविनेश सिंह कर रहे थे।