अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट ने आज नहरपार के भूपानी गांव में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें दो अवैध कालोनियों को तहस -नहस करते हुए कई अवैध निर्माणों को बुल्डोजर की सहयता से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल का नेतृत्व भूपानी थाना के एसएचओ अनिल कुमार कर रहे थे।
जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके नेतृत्व में जई सूरज कत्याल,बसंत कुमार,प्रदीप राणा,अजरुद्दीन व सुरेश ने नहरपार के भूपानी क्षेत्र में तोड़ फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। उनका कहना हैं कि छह एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से दो कालोनियों को विकसित की जा रही थी,जिसकों आज उनके टीम ने बुल्डोजर की सहयता से तहस -नहस कर दिया और वहां बने रोड नेटवर्क, दो प्रॉपर्टी डीलरों की ऑफिस, दो निर्माणधीन मकानों व 30 से अधिक डीपीसी को तोड़ दिया। उनका कहना हैं कि इसके अलावा 30 मीटर ग्रीन बेल्ट में बने दो निर्माणों को भी तोड़ दिया हैं। उनका कहना हैं कि वह अपने क्षेत्र में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों को कतई बर्दास्त नहीं करेंगें।