अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी,ग्रीन फिल्ड कालोनी के अधिकारियों की पानी माफियाओं से मिलीभगत होने की वजह से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा प्रति दिन दिया जा रहा लाखों लीटर पानी आखिरकार पहुंच कहा रहा हैं और पानी जा कहा रहा हैं। बताया गया हैं कि ग्रीन फिल्ड के कई पॉकेटों में पिछले कई दिनों से ग्रीन फिल्ड के लोग पानी के टेंकरों को खरीद कर अपने जरूरतों को पूरा करने को मजबूर और विवश हैं।
ये बड़ा सवाल ही नहीं, बल्कि बहुत ही बड़ा सवाल हैं, जोकि जांच का विषय हैं। इस मामले में ग्रीन फिल्ड रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड के रोड नंबर -27 , 36 ,125 एंव 800, 1000 वाली लाइन में पिछले 20 -25 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप्प हैं और यहां के लगभग 500 से अधिक परिवार के लोग पानी के टेंकरों को खरीद कर गुजरा कर रहे हैं। इस सबंध में आज उन्होनें यूआईसी के एस्टेट मैनेजर रमेश सिंह को जनरल मैनेजर प्रवीण चौधरी नाम एक ज्ञापन दिया हैं।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने कहा हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के रोड नंबर -27 , 36, 125 एंव 800, 1000 वाली लाइन में लगभग पिछले 20 -25 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद हैं। और यहां के सैकड़ों लोग यूआईसी में पानी की सप्लाई नहीं होने की शिकायतें कर-कर के काफी परेशान हैं। इन पॉकेटों के रहने वाले लोगों के घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं हैं। ऐसे में यहां के लोग पानी माफियाओं से 700 से 800 रूपए प्रति टेंकर पानी खरीद कर अपना गुजरा कर रहे हैं।उनका कहना हैं कि पानी के बिना आमजनों की जिंदगी बेकार हैं। ग्रीन फिल्ड कालोनी का ये हाल तब हैं जब नगर निगम फरीदाबाद द्वारा प्रति दिन 25 -26 लाख लीटर पानी मिल रहा हैं। जब उन्होनें अपने स्तर पर इस मामले की जांच की तो उन्हें पता चला की यूआईसी के कर्मचारी गण कई लोगों से सूविधा शुल्क लेकर वॉल को बंद करके पानी का रूट बदल देते हैं।
उनका कहना हैं कि संभवता इन्हीं कारणों से सैकड़ों घरों में बीते 20-25 दिनों से पानी नहीं पहुंच पा रहा हो । जैसे ही उन्होनें इस प्रकरण में आज यूआईसी कंपनी को जनरल मैनेजर प्रवीण चौधरी के नाम ज्ञापन सौपा तो पूरे के पूरे महकमें हड़कंप मच गया।
इसके थोड़ी देर के बाद ही यूआईसी के एस्टेट मैनेजर रमेश सिंह ,सिविल इंजिनियर सुंदर वर्मा व सुपरवाइजर वापू प्लम्बर अपने पूरे टीम के साथ रोड नंबर -27 , 36, 125 एंव 800, 1000 वाली लेन पर पहुंचे और वहां और वहां के आसपास के वॉल को चेक करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान पाया गया की मकान नंबर-520 के नजदीक एक वॉल को किसी अज्ञात शख्स ने चोरी छिपे खोला हुआ था जो हमेशा बंद ही रहता हैं।
यूआईसी के एस्टेट मैनेजर रमेश सिंह का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी में पानी की कोई दिक्कत नहीं हैं , आज भी नगर निगम फरीदाबाद ने 24 . 8 लाख लीटर पानी यूआईसी को दी हैं।
इन पॉकेटों में किन कारणों से पानी नहीं पहुँच पा रही हैं, इसकी वह चेकिंग स्वंय कर रहे हैं। जब शाम के वक़्त पानी की सप्लाई होगी उस समय फिर इन सभी वॉल को चेक किया जाएगा। और सभी घरों में पानी पहुंचाया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments