अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत की बदौलत कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। सवाल ये हैं कि कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ आ रहा हैं. क्या इसमें जिला प्रशासन के और विभागों ने अपनी कोई भूमिका नहीं निभाई हैं। या कोरोना आंकड़े कम होने की क्रेडिट सिर्फ पुलिस प्रशासन लेना चाह रहा हैं। क्यूंकि ये सवाल इस लिए उठाया गया हैं प्रति दिन जिला उपायुक्त कार्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी किया जाता हैं। जिसमें साफ़ तौर पर बताया जाता हैं कि आज कोरोना के कितने मरीज ठीक हुए हैं कितने नए मरीज आए हैं। इसके वावजूद पुलिस प्रशासन एक अलग से प्रेस रिलीज जारी करता हैं जिस में कहा जाता हैं पुलिस प्रशासन के प्रयासों से लगातार कोरोना का ग्राफ नीचे आ रहा हैं। ऐसे में पत्रकारों में ये दुविधा उत्पन्न अवश्य होती हैं की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किए अलग-अलग प्रेस रिलीज में से कौन से छापे। सवाल ये भी हैं कि जो डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ व अन्य अधिकारी गण हैं उन्हें क्रेडिट नहीं दिया जा रहा हैं नाहीं पुलिस के प्रेस रिलीज में इस बात का जिक्र भी नहीं किया गया है।
इस मामले में आईएमए की प्रधान पुनिता हसीजा का कहना हैं कि कोरोना महामारी के आंकड़े जो कम हुए हैं। इसमें जिला उपायुक्त यशपाल यादव ,पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह व सीएमओ व अन्य विभागों के अधिकारीगण की कड़ी मेहनत और इन सभी के कठिन प्रयासों से आज फरीदाबाद में कोरोना आंकड़े कम हुए हैं। क्यूंकि ये काम बिना टीम वर्क के बिल्कुल संभव नहीं था। इस कोरोना ने उनके दो डॉक्टरों को जो फरीदाबाद में रहते थे की जिंदगी हमेशा के लिए छीन लिया। इसके वावजूद डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने में लगेहुए हैं। ये सब तब हो पाया की डॉक्टरों ने वैक्सीनेशन लेकर काम किया। इसके बाद भी वह संक्रमित हुए। सभी के सहयोग से फरीदाबाद में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ आया है। इसके लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण वाकई में धन्यवाद के पात्र हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिसकर्मी दिन रात कठिन परिश्रम करते हुए लोगों की सुरक्षा में अपनी जान तक निछावर कर चुके हैं। इस प्रकार की विकट परिस्थिति में देश के काम आना फरीदाबाद पुलिस कर्मियों को गौरवान्वित महसूस करवाती है इसलिए चाहे कितनी भी विकट परिस्थितियां आ जाए, फरीदाबाद पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी के संक्रमण में कमी आ रही है परंतु जब तक यह पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आ जाती तब तक नागरिक ढील ना बरतें और उचित सावधानियों का उपयोग अवश्य करें। पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 471 मामले दर्ज कर 603 दोषियों को गिरफ्तार किया है जिसमे दवाओं की कालाबाजारी करने वाले 10 तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी शामिल है. पुलिस द्वारा अभी तक 104218 मास्क वितरित किए गए हैं तथा 67351 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है वहीँ 37750 लोगों द्वारा मास्क न पहनने पर उनका मास्क का चालान काटकर 1.89 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है.कोविड ड्यूटी में तैनात 367 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमे से 340 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापिस अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो चुके हैं। ओपी सिंह ने कहा कि कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसलिए नागरिक कोरोना संबंधित उचित सावधानियां बरतें और अपने व अपने परिवार को इस महामारी से बचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
ये प्रेस रिलीज जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया : फरीदाबाद में वीरवार को कोविड-19 पॉजिटिव के मात्र 11 नए मामले
फरीदाबाद: जिला के लोगों के लिए आज भी अच्छी खबर रही 2 महीने बाद आज रविवार को कोरोना के मामले 11 रह गए। जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का यह क्रम लगातार छटे सप्ताह से निरंतर सैत्तीसवें दिन जारी रहा है। इसमें एक अच्छी खबर यह भी है की शनिवार को जिला में 39 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे। लगातार सैत्तीसवें दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासी निरन्तर राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को अब यह उम्मीद बंध गई है कि सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर बहुत कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए हिदायतों की पालना की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल रही है। आज रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 540705 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 539032 हो गई है।इसके अलावा 99577 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है। अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 148 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं।उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 138 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 286 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 305 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 883015 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 99577 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 782850 लोग नेगेटिव मिले।अब तक जिला में 588 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 71 और वेन्टीलेटर पर 3 केस है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 11.3 प्रतिशत है।जबकि रिकवरी रेट 99 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 0.4 प्रतिशत है।इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। रविवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 286 है जिनमें से 138 मरीज होम आइसोलेशन में है अर्थात वे अपने घर पर ही रह कर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 49056 लोग कोविड टेस्टिंग करवा रहे हैं।उपायुक्त यशपाल ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें या सनेटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है।
पुलिस प्रेस नोट 13 जून 2021
पुलिस प्रशासन के प्रयासों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार जा रहा नीचे-पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने अब तक 37750 लोगों के मास्क के चालान काटकर लगाया 1.89 करोड़ रुपए का जुर्माना
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत की बदौलत कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है।
पुलिसकर्मी दिन रात कठिन परिश्रम करते हुए लोगों की सुरक्षा में अपनी जान तक निछावर कर चुके हैं। इस प्रकार की विकट परिस्थिति में देश के काम आना फरीदाबाद पुलिस कर्मियों को गौरवान्वित महसूस करवाती है इसलिए चाहे कितनी भी विकट परिस्थितियां आ जाए, फरीदाबाद पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में कभी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा कि महामारी के संक्रमण में कमी आ रही है परंतु जब तक यह पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आ जाती तब तक नागरिक ढील ना बरतें और उचित सावधानियों का उपयोग अवश्य करें।
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के जुर्म में एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 471 मामले दर्ज कर 603 दोषियों को गिरफ्तार किया है जिसमे दवाओं की कालाबाजारी करने वाले 10 तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी शामिल है|
पुलिस द्वारा अभी तक 104218 मास्क वितरित किये गए हैं तथा 67351 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है वहीँ 37750 लोगों द्वारा मास्क न पहनने पर उनका मास्क का चालान काटकर 1.89 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है|
कोविड ड्यूटी में तैनात 367 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमे से 340 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापिस अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो चुके हैं।
श्री ओपी सिंह ने कहा कि कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसलिए नागरिक कोरोना संबंधित उचित सावधानियां बरतें और अपने व अपने परिवार को इस महामारी से बचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस प्रवक्ता।