अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद ; पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना ने जमीनी विवाद के चलते आज रात करीब साढ़े आठ बजे सूरजकुंड के समीप आनंदपुर गांव में अपने सगे भतीजे को पहले तो डंडों से पीटा और बाद में गोली मार दी। बताया गया हैं कि लड़के को गोली जांध में लगी हैं। उपचार हेतु उसे एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस की माने तो घायल लड़का दीपांशु खतरे से बाहर हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रात तक़रीबन साढ़े आठ बजे दीपांशु आनंदपुर गांव में अपने दुकान पर बैठा था। इस दौरान पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना अपने तीन -चार साथियों के साथ वहां पर पहुँच गया और दीपांशु के ऊपर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसके बाद उसने उसके ऊपर गोली चला दी जिससे दीपांशु गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लहूलुहान अवस्था में उसे एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई हैं। परिजन ने बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना व नरेंद्र भड़ाना दोनों सगे भाई हैं।
पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना ने धोखे से नरेंद्र भड़ाना के हिस्से की करोड़ों रूपए की जमीन अपने नाम करवा लिए और उसके एवज में अपने भाई नरेंद्र भड़ाना को एक भी पैसा नहीं जिसका विरोध नरेंद्र भड़ाना का लड़का दीपांशु कर रहा था। जिससे खफा होकर देवेंद्र भड़ाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर आज दीपांशु पर कातिलाना हमला कर दिया। उनका कहना हैं कि देवेंद्र भड़ाना पर पहले भी कई मुकदमें इस प्रकरण में दर्ज हैं पर पुलिस हैं कि उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसका खामियाजा आज उनके बच्चे दीपांशु को भुगतना पड़ा। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस का कहना हैं कि पुलिस की टीम अभी एशियन अस्पताल में घायल दीपांशु के ब्यान लेने के लिए गई हुई हैं के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।