अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाने में चल रहे भ्रष्टाचार के उजागर होने के बाद एसएचओ पंकज कुमार का तुरंत प्रभाव से तबादला कर दिया हैं। बीते शुक्रवार के दिन सूरजकुंड थाने से गुरुग्राम विजिलेंस ने उप -निरीक्षक सुरेश कुमार को 50000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस बात की पुष्टि पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने की हैं।बतातें हैं कि पंकज कुमार को सूरजकुंड थाने में एसएचओ एक केंद्रीय राज्य मंत्री के सिफारिश पर लगाया गया था और उन्हीं के मामा के इशारे पर अक्सर उल्टा पुल्टा कार्य अपने सहयोगियों से करवाया जाता था और अवैध वसूली उसी का एक हिस्सा माना जा रहा था।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि बीते शुक्रवार के दिन सूरजकुंड थाने में तैनात उप -निरीक्षक सुरेश कुमार द्वारा पचास हजार रूपए की रिश्वत लिए जाने के बाद थाने में चल रहे भ्रष्टाचार का जो उजागर हुआ हैं उसमें कहीं -कहीं एसएचओ पंकज कुमार की एसएचओ के नाते जिम्मेदारी बनती हैं हैं। इस वजह से एसएचओ पंकज कुमार का तुंरत प्रभाव से कैथल तबादला कर दिया। बताया गया हैं कि इससे पूर्व में इस थाने क्षेत्र से जमीन कब्ज़ा से सम्बंधित कई शिकायतें उजागर हुई हैं और उसमें भी इनके खिलाफ जांच चल रहीं थी।बतातें हैं कि पंकज कुमार को सूरजकुंड थाने में एसएचओ एक केंद्रीय राज्य मंत्री के सिफारिश पर लगाया गया था और उन्हीं के मामा के इशारे पर अक्सर उल्टा पुल्टा कार्य अपने सहयोगियों से करवाया जाता थाऔर अवैध वसूली उसी का एक हिस्सा माना जा रहा था।