अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बल्ल्भगढ़ के एक निजी स्कूल में आज प्रार्थना के दौरान पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर आत्म हत्या करने के प्रयास का सनसनी खेज मामला सामने आया है । घटना बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी स्थित रॉयल कान्वेंट स्कूल की है। छात्र की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लेकिन बच्चे ने ऐसा क्यों किया इस बारे में अभी कोई कारण सामने नहीं आया है।
दिखाई दे रहा नजारा तिरखा कॉलोनी के रॉयल कान्वेंट स्कूल का है। दरअसल में तिरखा कॉलोनी में ही रहने वाला पांचवी कक्षा का छात्र आज सुबह रोज की तरह स्कूल पहुंचा था। स्कूल में प्रार्थना का समय था कि अचानक घायल छात्र अपने दोस्तों के सामने ही स्कूल की दूसरी मंजिल पर पहुँच गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही छात्रों और वहां खड़ी टीचरों में भगदड़ मच गई। आनन फानन में बच्चो को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को उपचार के लिए आईसीयू में दाखिल कर दिया। घटना के बाद बच्चे के परिजन और स्कूल के प्रबंधक अस्पताल पहुंच गए। वही, शहर थाना प्रभारी प्रितपाल सांगवान की माने तो तिरखा कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरी मजिल से छलांग लगाने की उन्हें सूचना मिली है जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे हैं पर घटना के कारण बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है । यह हादसा किस तरह से हुआ पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments