अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाने के अंतर्गत दयालबाग पुलिस चौकी इलाके में अग्रवाल सोसायटी के एक फ्लैट में दो महिलाओं ने अपने फ्लैट के दरवाजे बंद करके फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। अभी एसएचओ विशाल सिंह व चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह अपने टीम के साथ बहार खड़े होकर एफएसएल की टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं। उनके सामने में ही बंद दरवाजा को खोला जाएगा। खबर हैं कि आत्महत्या करने वालों की संख्या और बढ़ सकती हैं, क्यूंकि इनके परिवार में चार लोग रह रहे थे। खिड़की से झलक देखने से पुलिस को लगता हैं यह लाशे तक़रीबन एक सप्ताह पुराना हैं।
पुलिस की माने तो आज उन्हें साढ़े दस बजे के करीब सूचना मिली की दयालबाग के अग्रवाल सोसायटी के फ्लैट नंबर 31 में एक क्रिस्चन परिवार के लोग रहते हैं और उनका फ्लैट का दरवाजा पिछले कई दिनों से बंद हैं के फ्लैट से काफी बदबू आ रहीं हैं। इसके बाद आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना दयालबाग पुलिस चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह को दे दी के बाद इंचार्ज रणधीर सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुँच गए के बाद खिड़की से झाक कर देखा तो उन्हें महिलाओं की दो लाशें दिखाई दी,जोकि तक़रीबन 8 -10 दिन पुराना हैं। इसके बाद उन्होनें एसएचओ विशाल सिंह को सूचित किया के बाद वह भी मौके पर पहुंच गए। खबर हैं कि इस समय पुलिस एफएसएल के टीम के आने का इंतजार कर रहीं हैं। इस कारण से अभी तक घर का दरवाजा बंद हैं और उनके आने का इंतजार कर रहीं हैं। तभी सही जानकारी और मिल पाएगी।