अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज राजेश बागड़ी का कहना हैं कि पिछले 5 महीनों में कुल 19 मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिसमें से उन्होनें 7 मुकदमें को सुलझा चुके हैं। संभवता अगले 4 -5 दिनों में 5 -6 मुकदमों को और सुलझा लिया जाएगा। उनका कहना हैं कि घरों में चोरी, महिलाओं के गले से सोने की चैन झपटने व मोबाइल फोन छीनने की वारदातें तो हुई हैं, पर पुलिस के द्वारा उसे सुलझाए भी जा रहे हैं। उनका कहना हैं कि पिछले दिनों लगातार फ्लैटों में चोरी व सोने की चैन की झपटने की कई घटनाएं घटी हैं,जोकि पुलिस का काम हैं इस चुनौती से निपटना। घटित वारदातों को सुलझाने के लिए इस वक़्त ग्रीन फील्ड कालोनी में उनकी क्राइम ब्रांच की तीन टीमें सक्रीय हैं, उन्हें विश्वास हैं कि हाल के दिनों में जो भी वारदातें हुई हैं जिसे जल्द ही सुलझा लिए जाएगें। उनका कहना हैं कि पिछले दिनों उन्हें कुल 7 वारदातों को सुलझाया गया हैं।
जिसकी जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि मुकदमा नंबर 264, जिसकी शिकायतकर्ता नफे सिंह निवासी ब्लॉक बी -मकान 286 को सुलझाया गया, जिनमें सोने की चैन, चांदी का ग्लास व कुछ केश बरामद की गई थी। उनका कहना हैं कि इसके अलावा मुकदमा नंबर -296 हैं जिसमें शिकायतकर्ता प्रियंका जोशी हैं जोकि मकान नंबर -516 ,ब्लॉक बी में रहते हैं को सुलझाया गया। इसमें लेपटॉप ,सोने के जेवरात बरामद की गई थी। इसके बाद मुकदमा नंबर – 305 को सुलझाया गया ,इस केस में शिकायतकर्ता संजय सेन गुप्ता निवासी मकान नंबर -2153 ,ब्लॉक ए ,ग्रीन फील्ड कालोनी में रहते हैं, इस केस में डायमंड के रिंग , चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इसके अतिरिक्त मुकदमा नंबर -151 जिसमें शिकायतकर्ता बिंदुसार सिंह निवासी मकान नंबर 2331 ,ब्लॉक ए ,ग्रीन फील्ड कालोनी हैं।
इस केस में कीमती सामान व नगदी बरामद की गई हैं। इसके अलावा मुकदमा नंबर 317 हैं जिसमें शिकायतकर्ता विजय भटनागर जोकि मकान नंबर -1181 ,ब्लॉक बी,ग्रीन फील्ड कालोनी में रहते हैं ,इस केस में सोने की चैन बरामद की गई हैं, उनका कहना हैं कि मुकदमा नंबर -489 हैं जिसमें शिकायतकर्ता आजाद खान हैं जोकि मकान नंबर -312 ब्लॉक ए,ग्रीन फील्ड कालोनी में रहते हैं, इस केस में एक मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। इसके बाद मुकदमा नंबर -539 हैं जिसमें शिकायकर्ता गतिका रस्तोगी हैं और वह मकान नंबर -1809 ब्लॉक ए ग्रीन फील्ड कालोनी में रहते हैं इस केस में मोबाइल फोन बरामद की गई हैं। उनका कहना हैं कि जिस तरीके से उनकी क्राइम ब्रांच के तीनों यूनिट एक साथ वारदातों अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए कार्य कर रहीं हैं,उससे उम्मीद हैं कि अगले 4 -5 दिनों में 4 -5 मुकदमों को सुलझा लिया जाएगा। उनका कहना हैं कि मुकदमा नंबर -313 हैं जिसमें शिकायतकर्ता मुकेश कुमार जोकि मकान नंबर -714 ,ब्लॉक बी हैं इनको सेंट्रो गाडी बरामद करके दी गई हैं।