फरीदाबाद:ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक और अवैध गेट का सनसनी खेज मामला मुख्यमंत्री, निदेशकटाउन एंड कंट्री प्लानिंग, डीसी,सीपी, डीटीपी इंफोर्स्मेंट,ग्रीन फिल्ड कालोनी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना, यूआईसी व प्रिंसिपल सेक्रटरी ,हरियाणा सरकार के कार्यालय में पहुंचा। इस बार बी ब्लॉक के गेट न. 17 का हैं। इस प्रकरण में डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि सुरक्षा के उद्देश्य से जिस ने भी यह गेट लगाए हैं वह तो या यूआईसी से परमिशन ले। अन्यथा उनकी जो भी सख्त कार्रवाई होगी वह अवश्य करेंगें।
शिकायतकर्ता सुनील गुहा का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के सड़क नंबर -17 के पास अवैध रूप से दबंगों ने एक गेट बना लिए और उस गेट को बिल्कुल बंद कर दिया। इस कारण से तक़रीबन 80 फ्लैटों में रहने वाले परिवार के लोगों को लंबी दुरी तय करने के बाद आना जाना पड़ता हैं, के कारण उन लोगों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता। उनका कहना हैं कि गेट के सामने नजदीक में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स हैं जिससे छोटे -छोटे सामानों को यहां के लोगों को लेने जाना होता पर इस गेट के बंद होने से लोगों को लंबी दुरी तय करके जाना -आना पड़ता हैं उनका कहना हैं कि जिस जगह पर उनका पॉकेट गेट नंबर -18 में हैं पर जिस गेट को अवैध रूप से लगाया गया।
वह गेट सड़क नंबर -17 और 18 को जोड़ता हैं। इस अवैध को गेट को सड़क नंबर -17 के रहने वालों ने लगाया हैं। उनका कहना हैं कि उन लोगों को उस समय रोका भी गया था जब वह लोग इस अवैध गेट को बना रहे थे पर उस समय वह यह कह रहे थे कि यह गेट खुला रहेगा। जब गेट पूरा बन कर तैयार हो गया तो उन लोगों ने उस गेट को बिल्कुल बंद दिया। इस गेट के लगने से तक़रीबन 80 परिवार के लोग प्रभावित हैं। उनकी उपरोक्त कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीयों से मांग हैं कि इस अवैध गेट को तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाए और जिससे वहां के निवासियों को राहत मिल सकें।