अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा “नाइट डोमिनेशन” अभियान चलाया गया जिसमें 1000पुलिस के अधिकारी और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया. इस नाइट डोमिनेशन अभियान पर पुलिस कमिश्नर संजय कुमार स्वंय देखरेख कर रहे थे बल्कि वह स्वंय शहर में घूम घूम कर चेकिंग कर रहे थे । इस नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत कुल 3810 वाहनों को चेक किए गए हैं। रात्रि चेकिंग के दौरान ग्रीन फिल्ड कालोनी में पुलिस ने एक एसेंट कार से 418 बोतले बरामद व जुआरियों के पास नगद 11000 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार का कहना हैं कि शनिवार की रात को नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया जिसमें 1000 से अधिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों तैनात किए गए थे और वह खुद भी रात को गश्त पर थे। इस विशेष अभियान की शुरुआत रात 10 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक चलाया गया। उनका कहना हैं कि इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 3810 वाहनों को चेक किए. जिसमें 1210 कारें , 1246 टूव्हीलर , 719 छोटे वाहन, बड़े वाहन 625 शामिल हैं। इसके अलावा 264 वाहनों के चालान किए गए हैं और 17 वाहनों को इंपाउंड किया गया और 7 मुकदमें दर्ज किए हैं।
200 सावर्जनिक स्थानों को चेक कर 300 लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए हैं। उनका कहना हैं कि इसके अलावा बस अड्डे , रेलवे स्टेशनों ,गेस्ट हाउसों,होटलों ,धर्मशालाओं व भीड़भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग की गई। इसके अलावा जगह -जगह नाके लगा कर दुष्चरित्र वाले लोगों, हिस्ट्री शीटर पर नजर रखी गई थी ,वहीँ ग्रीन फिल्ड कालोनी पुलिस चौकी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एसेंट कार से 418 बोतलें शराब तथा जुआ अधिनियम के तहत 11000 रूपए बरामद किए गए हैं।