Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद :पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा केंद्र से लोकसभा चुनावों के लिए 65 कम्पनियां मिली हैं. 3 -4 कम्पनियां फरीदाबाद को दी जाएगी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :-पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज सेक्टर- 21 सी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में फरीदाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, कानून एवं व्यवस्था, आम चुनाव-2019 और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। फरीदाबाद में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के प्रथम आगमन पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने, यादव के फरीदाबाद आगमन पर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत , डीसीपी सेंट्रल लोकेंद्र सिंह , डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर , डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश कुमार , वरुण सिंगला आईपीएस एसएचओ धौज , पुलिस की कानूनी सलाहकार जांगड़ा, के अलावा सभी 14 एसीपी , सभी थाना प्रबंधक एवं क्राइम ब्रांच, साईबर और इकोनॉमिक्स सेल के प्रभारी मौजूद थे। आप और ज्यादा खबरें वेबसाइट atharvnews.com पर देख सकते हैं और पढ़ सकतें हैं

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि वह करीब 16 साल आईबी में रहने के बाद हरियाणा में आए हैं और फरीदाबाद में पहली बार आए हैं पुलिस में बहुत सुधार हुआ है हमारी कार्यशैली भी बदली है पढ़े-लिखे यंग ऑफिसर्स एसएचओ लगे हुए हैं यह सभी अपने पढ़ाई के अनुरूप और आज की जरूरत को देखते हुए जनता से मित्रवत व विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी कर ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, नशाखोरों पर शिकंजा कसते हुए, नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने सभी जिलों में मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों और बेल जम्परों को पकड़ने के लिए भी सख्त निर्देश दिए। अपराध की रोकथाम और कानून एवं व्यवस्था के रखरखाव की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना तय हुआ है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करे ताकि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे।

उन्होंने कहा अब की बार हमें 65 कंपनियां मिली हैं केंद्रीय सरकार से जिसमें से फरीदाबाद को भी तीन से चार कंपनियां दी जाएंगी फरीदाबाद पुलिस केंद्रीय बल के साथ फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने के लिए कटिबंध है,श्री यादव ने पुलिस विभाग के खुफियां तन्त्र को मजबूत करने पर बल देते हुए अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसो का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिये ताकि अपराधिक नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन लग्न व निष्ठा से करने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सडको पर अलर्ट नजर आनी चाहिए , जिससे आमजन व महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होने महिलाओ के खिलाफ अपराध से जुडे मामलो की निगरानी व ऐसी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। यातायात प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लोगो को सडक जाम से निजात दिलवाने के लिए योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से काम किया जाए। पुलिस के पास संसाधनो की कमी नही है उनका बेहतर उपयोग करे। हमे रिजल्ट ओरियन्टिड (परिणाम उन्मुख) पुलिस बनने की दिशा मे काम करना है। हमे अपनी कार्यशैली को प्रभावी, कुशल व कानून सम्मत बनाना होगा। प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशला को पहचाने तथा उसके अनुरुप ही उनसे कार्य ले। उन्होंने कहा कि नशाखोरी पर शिकंजा कसे नशाखोरी का सीधा संबंध अपराध से है नशाखोरी बढ़ेगी अपराध बढ़ेगा उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो इस धंधे में लिप्त हैं वह स्कूल कॉलेज के बच्चों को अपना टारगेट बनाते हैं उनको नशाखोरी की लत में डाल रहे हैं और मां-बाप को बहुत देर बाद पता लगता है और बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है।

Related posts

क्या देश के गौरव को इसलिए रौंदा जा रहा है क्योंकि आरोपी भाजपा का सांसद है – दीपेन्द्र हुड्डा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: शिव कालोनी में नगर निगम प्रशासन ने एक फोन आने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोका,फलेटों व 20 पिलरों को तोडा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नए साल की जश्न की आड़ में हुड़दग मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए 2500 पुलिस कर्मी तैनात,पटाखों पर हैं प्रतिबंध।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!