Athrav – Online News Portal
Surajkund फरीदाबाद राष्ट्रीय हरियाणा

फरीदाबाद : 33 वां सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संयुक्त रूप से करेंगे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि 33वां सूरजकुंड क्राफ्ट मेला एक फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन 1 फरवरी को को हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार मेले में 31 देश भाग ले रहे हैं। इस बार मेले में महाराष्ट्र थीम तथा थाईलैंड देश पार्टनर है। उन्होंने सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा मेले में सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं पर्यटकों की सुविधा के लिए सूचना केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 8 एकड़  जमीन और बढ़ाई गई है।



इस मेले में  छात्रों, दिव्यांगों,स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, आपातकाल के दौरान जेल में रहने वालों, वरिष्ठ नागरिकों को टिकटों में 50% की छूट भी दी जाएगी। इस बार मेले का थीम महाराष्ट्र प्रदेश है इसलिए छत्रपति शिवाजी द्वारा बनवाए गए ऐतिहासिक रामगढ़ किला का प्रारूप बनाया गया है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि विश्व का यह सबसे बड़ा हैंडीक्राफ्ट मेला है। मेले में पिछले वर्ष  लगभग 26 देशों ने भाग लिया था तथा 13 लाख लोगों ने मेला परिसर में विजिट किया था। मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त संजय कुमार  व गुड़गांव पुलिस आयुक्त के के राव  पुलिस  के साथ  संयुक्त रूप से व्यवस्था बनाएँगे । राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली -मथुरा व दिल्ली- जयपुर से भी मेले की सीधी कनेक्टिविटी यातायात  व्यवस्था के लिए की जाएगी। इसके अलावा मेट्रो, रेल तथा हवाई अडडे से भी मेले के लिए ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 180031 3337474 की व्यवस्था की गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जानकारी ले सकता है और अपना सुझाव भी दे सकता है।
उन्होंने कहा कि पानीपत के काला आंब स्थान पर पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी जहां पर मराठों ने बड़े स्तर पर देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दी थी, इसलिए हरियाणा सरकार महाराष्ट्र सरकार की मदद से इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। पर्यटन विभाग के निदेशक विजय वर्धन ने बताया कि मेले में महाराष्ट्र के किले रामगढ़ किले की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से रामगढ़ किले की तर्ज पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में माधोगढ़ व महेंद्रगढ़ जिला में बने दोनों ऐतिहासिक किलो का भी रेनोवेशन किया जाएगा तथा आगामी 24 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसकी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 1068 स्टाल लगाई जाएंगी। प्रेस वार्ता में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पर्यटन विभाग के निदेशक विजय वर्धन, पर्यटन विभाग के एमडी विकास यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।

Related posts

फरीदाबाद डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज भूपानी गांव 20 एकड़ जमीनों पर विकसित किए गए 5 कालोनियों में की जबदरस्त तोड़फोड़।

Ajit Sinha

भारत- पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का डांस देखकर झूम उठा सोशल मीडिया, देखें वायरल वीडियो

Ajit Sinha

अयोध्या में हिन्दुओं का 462 साल लंबा संघर्ष पूरा करेंगें पीएम नरेंद्र मोदी, संघर्ष से निर्माण तक के झलक इस वीडियो में देखें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x