फरीदाबाद:शनिवार रात सिकरी गांव में एक आर्मी से रिटार्यड व सेक्टर -55 पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी (एसपीओ) के घर में घुस कर तक़रीबन एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सिपाही दयानद ,उनकी पत्नी चंद्रकला व 19 वर्षीय बेटे संकेत को काफी चोटें लगी हैं, इसमें सबसे ज्यादा चोटे उनकी पत्नी चंद्रकला को लगी हैं और वह इस वक़्त फोर्टिज हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं और आज उसके सिर में ऑपरेशन हुआ हैं। इस मामले में सदर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ कैलाश भड़ाना का कहना हैं कि यह मामला अभी तक उनके जानकारी में नहीं था और अभी atharv news के माध्यम से मालूम हुआ हैं और पीड़ित पुलिस कर्मी दयानंद से फोन पर बात हुई हैं। उन्होनें सिकरी चौकी इंचार्ज देवेंद्र को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा हैं। अभी तक उनके पास शिकायत नहीं आई हैं अगर आती हैं तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
उनका कहना हैं कि इस दौरान सबसे ज्यादा चोटें उनकी पत्नी चंद्रकला को लगी हैं ,जिसे गंभीर अवस्था में उसे सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया। ईलाज में देरी न हो इस लिए वह अपनी पत्नी चंदकलां को फोर्टिस हॉस्पिटल में ले गए जहां पर चंद्रकांता पिछले 3 दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं। उनका कहना हैं कि आज उनकी पत्नी चंद्रकला के सिर में डॉक्टरों ने ऑपरेशन की हैं। इस हमले की सूचना उन्होनें तुरंत पुलिस कंट्रोल को दी थी. इसके थोड़ी देर के बाद एक पीसीआर गाडी आई थी जिसमें एक एएसआई उपस्थित था जो देख कर वहां से चला गया और कार्रवाई में खास रूचि नहीं दिखाई और अभी तक कोई कार्रवाई हमलाबरों के खिलाफ नहीं की गई। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उनकी पत्नी चंद्रकला शनिवार से फोर्टिज हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं उसे कोई देखने वाला कोई नहीं हैं परिवार में।