अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। तत्पश्चात विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, युद्ध माताओं तथा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया । जिला के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने पर प्रशंसा पत्र भी दिए गए । गणतंत्र दिवस समारोह में चुनाव विभाग,फूड एंड डेयरी एडमिनिस्ट्रेशन, शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, गुड ईयर इंडिया लिमिटेड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ,इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ,आईटीआई, नगर निगम ,एनटीपीसी लिमिटेड ,जेसीबी इंडिया लिमिटेड ,हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,आयुष विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ,एस्कॉर्ट लिमिटेड ,वन विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा झांकियां भी निकाली गई ।
सांस्कृतिक समारोह में सराय ख्वाजा सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम,राजकीय कन्या माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 3 एनआईटी द्वितीय,राजकीय कन्या माध्यमिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 5 एनआईटी तृतीय स्थान पर रहा। परेड में हरियाणा पुलिस वूमेन दुर्गा शक्ति वाहिनी प्रथम,हरियाणा पुलिस एस आर ए एफ रैपिड एक्शन फोर्स द्वितीय तथा हरियाणा पुलिस तृतीय स्थान पर रही । झाकियो में शिक्षा विभाग पहले, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दूसरे तथा फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट तीसरे स्थान पर रहा । गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस आयुक्त संजय कुमार ,विधायक सीमा त्रिखा, विधायक टेकचंद शर्मा, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी,जिला सेशन जज दीपक गुप्ता, नगर निगम की कमिश्नर अनीता यादव, डीसीपी लोकेदंर सिंह,अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार,नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर धीरज खड़गटा, नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर सविता ढाका, एसडीएम सत्यवीर मान,सीटीएम श्रीमती बैलीना, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, युद्ध माताओं तथा वीरांगनाओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।