अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के समीप सेक्टर-इंडस्ट्रियल इलाके में अगले एक हफ्ते तक हैदराबाद सब स्टेशन के ट्रांसफर -टी -2 में खराबी के चलते बिजली की काफी कटौती की जाएगी। इस ट्रांसफर टी- 2 को ठीक करने में लगभग एक हफ्ते लग जाएगी। इस लिए मज़बूरी बंश ये कटौती की जारी रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रिहायशी एंव इण्डस्ट्रीज एरिया बल्ल्भगढ़, सेक्टर-25 के अंतर्गत आने वाले हैदराबाद सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर नंबर-टी-1, टी-2 व टी-3 जो कि विभाग के 3 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं,इन में टी-2 ख़राब हो गई हैं, इसे ठीक होने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। इससे सेक्टर -25, बंसा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, सेक्टर -56, कृष्णा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, गौछी, प्रतापगढ़, सेक्टर-55, भनकपुर फीडर व खेड़ा फीडर प्रभावित रहेगा। इस क्षेत्र में दो से तीन बार दो -दो घंटे तक कट लगेंगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments