
फरीदाबाद : एक बार फिर क्राईम ब्रांच बडखल पुलिस टीम की दबंगई सामने आई है, बडखल क्राईम ब्रांच सब इंस्पेक्टर आयूब खान ने छायसा गांव से बिना किसी अपराधिक मामले के एक युवक को उसके घर से उठाया, जिसने पुलिस की हिरासत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। युवक शिव कुमार की पत्नी ने क्राईम ब्रांच सब इंस्पेक्टर आयूब खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नीयत मुझ पर थी और वो बार – बार मेरे पति से मुझे अय्याशी के लिये मांगा था, मेरे पति के मना करने पर उसने मेरे पति को घर से उठाया है।पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने डीसीपी क्राइम को दिए जांच के आदेश,जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मी के खिलाफ होगी कार्रवाई।
अस्पताल के आईसीयू बार्ड में जिंदगी और मौत के बीच झूलता हुआ नजर आ रहा ये युवक शिव कुमार है जिसकी हालत की जिम्मेदार बडखल क्राईम ब्रांच टीम है, जिसकी हिरासत में युवक ने आज jजहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। दरअसल में आपको बतादें कि पीडित शिव कुमार की पत्नी सुमन ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे बडखल क्राईम ब्रांच सब इंस्पेक्टर आयूब खान अपनी टीम के साथ उनके घर छायंसा पहुंचा और घर पर काम कर रहे उसके पति शिव कुमार को मारपीट कर जबरन गाडी में बिठा कर ले गए, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ भी बदसलूकी और उनकी गोद में रहे छोटे से बच्चे को भी उठा के फेंक दिया जिसके चेहरे पर भी चोटें आई हैं। उठाकर ले जाने के करीब आधे घंटे बाद उनको सूचना मिली कि उनके पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवायाहै
जहां पहुंचने पर पता लगा कि पुलिस की हिरासत में उनके पति ने जहरीला पदार्थ खाया है लेकिन उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके पति ने खुद जहरीला पदार्थ खाया है क्योंकि उनके पास तो जहर था ही नहीं। इस पूरी वारदात के बारे में पीडित की पत्नी सुमन ने बताया कि क्राईम ब्रांच बडखल सब इंस्पेक्टर की गंदी नजर पिछले कई दिनों से उस पर थी, वो छायंसा उनके पडौस में आता जाता रहता है, इस लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर ने उसके पति से पत्नी को अय्याशी के लिए मांगा था पति के मना करने पर आयूब खान उसके पति को उठाकर ले जा रहा था तब ये जहर का हादसा हुआ। वहीं, गांव के नागरिक और चेयरमैन कप्तान सिंह भाटी की माने तो क्राईम ब्रांच सब इंस्पेक्टर आयूब खान को वो पिछले कई सालों से जानते हैं जो अय्याश किस्म का व्यक्ति है जिसके बारे में उन्होनें पहले भी पुलिस कमीश्रर को शिकायत दी है,, आज भी ये जहरीला पदार्थ खाने का पूरा मामला हुआ है वो भी सिर्फ और सिर्फ आयूब खान के कारण ही हुआ है।
