फरीदाबाद :रंगों के महाकुंभ होली में आज पूरा का पूरा ग्रीन फिल्ड कालोनी के लोग झूम उठे. क्या छोटा, क्या बड़ा ,क्या बुजुर्ग, क्या महिला ,क्या लड़कियां सबके -सबके एक साथ मस्ती में झूमते हुए नजर आए ,डीजे के मस्ती भरे गानों पर लोगों के कदम थमने का बिल्कुल नाम नहीं ले रहा था. सब यही चाह रहे थे कि रैन डांस में जरा और मस्ती कर ले। मस्ती भरे आज के इस होली मिलन समारोह में संलिप्त जो भी लोग हुए .उसको इस कार्यक्रम में मस्ती करने के दौरान मुस्कुराते देखा गया. जिसे देख कर आरडब्लूए के प्रधान व आयोजक वीरेंद्र भड़ाना को तहे दिल से बधाई देते हुए नहीं थके. यह सिलसिला कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक चलता रहा।
देखा गया हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के जेएमडी ग्राउंड में आयोजित रैन डांस में 100 नहीं ,200 नहीं ,500 ,1000 ,2000 नहीं. बल्कि 4000 लोगों ने एक साथ पूरे मस्ती की. रंग भरे में रैन डांस में हर कोई भींगने को तैयार था.जो लोग झड़ने के पास नहीं पहुंच पा रहे थे वह लोग एक -दूसरे को धीरे -धीरे से धक्के दे कर झड़ने के नजदीक पहुंच जाते थे जैसे उन्हें होली के इस झड़ने में भींगने से कहीं उनसे छूट न जाए. इस दौरान जैसे ही “कमरिया लाली टॉप लागी लू”, “मुझे तेरे जैसे यार की जरुरत है” “लैला वो लैला ” “तेरी आज्ञा का जो काजल ” सपना चौधरी की गाने बजे. फिर क्या था एक साथ हजारों लोग अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाएं और न जाने कई घंटों तक हजारों लोग झड़ने की रंगीन पानी में पूरे मस्ती के साथ झूमते हुए नजर आए। आरडब्लूए के प्रधान व आयोजक वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि रेन डांस के लिए तक़रीबन एक लाख लीटर पानी की व्यवस्था की गई थी. इस रैन डांस में तक़रीबन 5000 लोगों की व्यवस्था की गई थी. उनके खाने के लिए गुजिया,ब्रेड पकोड़े ,नमकीन और पीने के लिए ठंडई की पूरी व्यवस्था की गई थी. झूम ने के लिए डीजे की व्यवस्था थी। इसके अलावा भोजपुरी गायिका राधा पांडेय, नंदनी शर्मा व गायक हिमांशु हनी ने होली की गीतों की प्रस्तुति पर गदगद हो गए। इनके मस्ती भरे गानों पर जमकर थिरके युवा वर्ग हर कोई यही कह रहा था कि एक गीत और एक गीत और हो जाए। इस मस्ती भरे होली के आज के इस कार्यक्रम में ग्रीन फिल्ड कालोनी के हजारों लोगों को यह सीखा दिया की जिंदगी का असली मतलब क्या हैं।