फरीदाबाद :आज तड़के नहरपार इलाके के मोहन राम कालोनी के एक मकान में मां -बेटी की अज्ञात शख्स ने चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। जिसमें मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे ईलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया जहां पर इस वक़्त उसका ईलाज चल रहा हैं। इस मामले में परिजन के ब्यान पर भूपानी थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या व हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
एसएचओ अब्दुल सईद का कहना हैं कि भूपानी इलाके के मोहन राम कालोनी के एक मकान में मां सुनीता उम्र करीब 44 -45 साल और बेटी सुमित्रा उम्र 20 साल रहती थी। सुनीता का पति शिशुपाल जयपुर के एक कंपनी में नौकरी करता हैं और बेटा अलोक शर्मा मथुरा के एक कॉलेज में पढाई करता हैं। आज तड़के तक़रीबन 3 -4 बजे अपने घर में सो रहीं थी. उस दौरान अज्ञात शख्स उसके घर में घुस आए और चाकू से मा सुनीता व बेटी सुमित्रा पर कातिलाना हमला कर दिया। इस वारदात में सुनीता की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बेटी सुमित्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।उनका कहना हैं कि घायल अवस्था सुमित्रा को जिले के नागरिक अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं.उनकी टीम ने इस घटना की सूचना फोन पर मृतका सुनीता के पति शिशुपाल व बेटा आलोक शर्मा को दी गई. इसके बाद वह लोग जल्द ही फरीदाबाद अपने घर आ गए। पुलिस ने मृतका सुनीता के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ भूपानी थाने में हत्या व हत्या की कोशिश करने व कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस की माने तो शुरूआती दौर में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं। उनका दावा हैं कि जल्द ही इस प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।