अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक ही परिवार के तक़रीबन छह लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों की जमीन पर कब्ज़ा करने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। यह घटना करीब 2 – 3 दिन पहले की हैं।
एसएचओ अर्जुन देव ने बताया कि सूरजकुंड रोड स्थित गांव अनंगपुर में संजय सिंह निवासी मकान नंबर -214 ,सेक्टर -14 ,गुरुग्राम की तक़रीबन ढाई एकड़ जमीन हैं जिसकी कीमत करोड़ों में हैं, उसके जमीन पर सत्यवीर उर्फ़ सत्या, उसके दो बेटों ने व रशीद व उसके दो बेटों निवासी फरीदाबाद ने आपस में मिलकर चार दीवारी तोड़ दी और उस पर जबरन कब्ज़ा कर लिया.जब शिकायतकर्ता संजय ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने उनके साथ मार पीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस सम्बन्ध में सूरजकुंड थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 447 ,323 ,506 के तहत मुकदमा कर ,इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।