
फरीदाबाद : नगर निगम विभाग के ए ओ विशाल कुमार सहित तीन अधिकारीयों की सीएम विंडो के माध्यम से मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर , फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार सहित कई बड़े अधिकारीयों से शिकायत की गई हैं। शिकायत में कहा गया हैं कि एओ ब्रांच के तीनों अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनकी संपत्ति जरुरत से बहुत ज्यादा हैं, की जांच एक निष्पक्ष एजेंसी से करा ने की मांग की गई हैं। इस संबंध में नगर निगम एनआईटी के संयुक्त आयुक्त प्रशांत कुमार से बातचीत की गई तो उन्होनें atharv news से शिकायत की कॉपी ले ली हैं और कहा कि निष्पक्ष जांच करने का भरोसा दिया हैं और दोषी साबित होने पर कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया हैं।
विनोद कुमार ने दिए गए एक शिकायत में कहा हैं कि वह मकान न. 728 , चावला कालोनी ,बल्ल्भगढ़,फरीदाबाद का रहने वाला हैं। उसने नगर निगम प्रशासन के ए.ओ विशाल कौशिक, सतीश कुमार व विपिन कुमार के बारे में कहा कि यह तीनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. यह इतना ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं कि भ्रष्टाचार के शब्द भी एक बार शर्मा जाए। विनोद ने यह भी कहा कि इन सभी के पास नगर निगम के खजाने की चाबी हैं पर यह लोग नगर निगम प्रशासन का खजाना भरने के चिंता करनी चाहिए पर यह लोग सिर्फ अपने जेब भरने में लगे रहते हैं। उनका कहना हैं कि ठेकेदारों के द्वारा किए गए कार्यों के एवज में नगर निगम के अकाउंट विभाग से ठेकेदारों का चेक बनना होता हैं। जब तक उपरोक्त अधिकारी गण उसके एवज में कमीशन का पैसा ठेकेदारों से नहीं ले लेते हैं तब तक उन के चेक नहीं बनाते हैं। बल्कि यह लोग पिछले कई सालों से एक स्थान पर डटे हुए हैं जब भी इनके तबादले हो भी जाते हैं, तो यह लोग कहते हैं कि मंत्रियों व बड़े अधिकारीयों को तबादले रुकवाने के लिए मोटी रकम दे देते हैं। खुले रूप में उपरोक्त अधिकारी गण कहते हैं कि कोई भी अधिकारी मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता हैं। शिकायतकर्ता विनोद का कहना हैं कि इन अधिकारीयों के पास रिश्वत व हराम खोरी से कमाए गए पैसों से जरुरत से कहीं नहीं बहुत ज्यादा प्रॉपर्टी अर्जे हुए हैं इन सभी अधिकारीयों की प्रॉपर्टी की निष्पक्ष जांच अवश्य कराई जाए और तीनों भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।