Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद :ग्रीन फिल्ड कालोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने सांसद निधि कोष से सड़कों का निर्माण करवाया नहीं आरटीआई और लग गई।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

फरीदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर  द्वारा सांसद निधि कोष से एक करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सड़कों पर अब ग्रीन फील्ड कालोनी में राजनितिक होने लगी हैं इस प्रकरण में एक आरटीआई भी लगाया हैं जिसमें कई सवाल पूछे गए हैं का जवाब में क्या आया हैं के बारे में अभी मालूम नहीं हैं पर इस आरटीआई को लगाने का उद्देश्य क्या हैं। इसका मक़सद क्या हैं, के बारे में बताना अभी मुश्किल हैं।

इस मामले में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र कर्दम का कहना हैं कि अभी तो उन्हें नहीं मालूम की उनके कनिष्ठ अभियंता ने 30 फुट का हैं या 60 फुट का सड़क को माप कर लाया हैं परउन्हें यह जरूर मालूम हैं कि सांसद निधि कोष से उनके पास कुल 49 लाख रूपए आ गएहैं और एक हफ्ते के टेंडर में उन सड़कों को लगा दिया गया हैं। इतने पैसों में जितना सड़कों का निर्माण हो सकता हैं उतना अवश्य करा दिया जाएगा।

आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ग्रीन फील्ड कालोनी में भागीदारी योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया जा रहा हैं, इस  में 30 प्रतिशत पैसा ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों को अपने जेब से देना पड़ रहा हैं जबकि 70 प्रतिशत पैसा कंपनी अपनी तरफ से सड़क निर्माण पर खर्च कर रहीं हैं। उनका कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के काफी लोग उनके पास आए थे और कह रहे थे कि सड़क निर्माण के नाम पर आप के हिस्से में 5000 रुपए आए हैं ,कोई कहता हैं कि आपके हिस्से में 7000 रुपए हैं। इस तरह से उनके पास लोग आकर दुखी मन से बोलते थे। इनकी वजह से बच्चों के स्कूल के फीस नहीं भरे हैं, कोई कहता हैं कि इस के चक्कर में बिजली बिल नहीं भर पाया हूँ,कोई कहता हैं कि अपने फ्लैट व गाडी की किश्त बैंक में नहीं भर पाया हूँ। ये सब सुनने के बाद  उन्हें काफी दुःख हुआ। उनका कहना हैं कि लोगों की इन सब बातों को सुन कर यह सोचने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा की ऐसे लोगों के लिए कुछ करना चाहिए। फिर उन्होनें इस बात का जिक्र केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद कृष्णपाल गुर्जर से किया था और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उनकी बातों को ध्यान सुनी और उन्होनें ग्रीन फील्ड कालोनी के निवासियों को राहत देने हेतु आश्वत किया की ग्रीन फिल्ड कालोनी के निवासियों को सड़क निर्माण के नाम पर एक भी पैसा खर्च नहीं करने दिया जाएगा और उन्होनें घोषणा की एक करोड़ रुपए ग्रीन फील्ड कालोनी के सड़क निर्माण पर सांसद निधि कोष से खर्च किए जाएंगे और लोगों के घरों के आगे की टूटी फूटी सड़कों को बनाएगें ।

उनका कहना हैं कि इसके लिए ग्रीन फिल्ड कालोनी के पॉकेटों चयनित भी कर लिया गया था जोकि इस प्रकार हैं :- ( 1) . ब्लॉक ए रोड न. 92 लेंथ 705 मकान न. 1783 से 1818 लाइन , (2 ). ब्लॉक ए  रोड न. 115 लेंथ 625  मकान न. 2410 से लेकर 2430 तक , 3, ब्लॉक ए रोड न. 102 आर्य भट मार्ग लेंथ 800 मकान न. 2122 से लेकर 2170 तक 4, ब्लॉक बी ,रोड न. 37 ,लेंथ 1060 ,मकान न. 828 से लेकर 864 वाली लाइन महात्मा गाँधी पार्क से लेकर सरदार पटेल वाटिका तक.5 , ब्लॉक बी अंतरिक्ष मार्ग 59 लेंथ 1060 मकान न. 1331 से लेकर 1350 लाइन उप टू टी पॉइंट ,6 , ब्लॉक सी रोड न. शहीद बाबा दीप सिंह मार्ग लेंथ 450 .गुरुद्वारा रोड मकान न. 3013  से लेकर 3265 वाली लाइन , 7 , ब्लॉक सी रोड राम प्रसाद बिस्मल मार्ग लेंथ 700 मकान न. 3216 से लेकर 3241 , यहां तक कुल 5400 फुट  , 8 , ब्लॉक ए लेंथ 385 फेस 2 मकान न. 2079 से 2088 तक ,9,ब्लॉक ए. मकान 2762 से 2764 टी पॉइंट और 2778 तक , 10 , ब्लॉक ए रोड 118 लेंथ 600 मकान न. 2584 से 2591 तक ,11 , ब्लॉक ए  रोड न. 96 लेंथ 620 मकान  न. 1889 से 1910 तक ,12 , ब्लॉक बी लेंथ 330 लेन बिहाइंड पुलिस चौकी टी -पॉइंट ऑन गेट न. 2 रोड न. 24,13 ब्लॉक बी लेंथ 330 +100 +270 =700 टी -पॉइंट ऑन गेट 2 रोड  टू न. 23 एंड यु टर्न एंड न. 40 टू टी -पॉइंट ऑन गेट न. 2 , 14 , ब्लॉक बी लेंथ 330 +180 =510  टी -पॉइंट ों गेट न. 2 रोड टू 54 एंड टर्न फ्रॉम न. 69 टू 72 इन एल शेप ,15 ,  ब्लॉक बी लेंथ 400  मकान न. 534 टू टी जंक्शन नियर 543 तक ,16 , ब्लॉक बी लेंथ 600 मकान न. 724 से लेकर 744 तक 17 ,ब्लॉक बी लेंथ 570 मकान न. 1367 से 1380 कुल 5035 फुट हैं।   सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि जिन लोगों ने इस प्रकरण में आरटीआई लगाई हैं उससे साफ़ जाहिर होता हैं कि वह कालोनी के होने वाले विकास का दुश्मन हैं वह नहीं चाहता की ग्रीन फिल्ड कालोनी में विकास हो और यहां के निवासियों को राहत मिले। इससे साफ़ जाहिर होता हैं कि उनके इस प्रयास से उनका धंधा जो हैं इन दिनों पैसा ऐंठने का जो अभियान चल रहा वह बंद हो जाएगा और फिर से वह लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

 

 

Related posts

फरीदाबाद: विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, बदरपुर बॉर्डर की टीम ने आज पारदी  गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

टैक्सी,कैब एग्रीगेटर, मैक्सी कैब और ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा में ड्राईवर सहित लोगों को बैठने की अनुमति हैं: मूलचंद

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x