
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने सभी एसएचओ और चौकी प्रभारियों के निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में बाबा राम रहीम के डेरे और चर्चा घर पर रखेंगे विशेष नजर, पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में फैसले के लिए राम रहीम की पेशी के चलते पुलिस ने डेरा प्रेमियों को चेतावनी दी है। कल 11 जनवरी शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई अदालत में बाबा राम रहीम की होने वाली पेशी को लेकर पुलिस अलर्ट है। बवाल की आशंका वाले हरियाणा के पंचकूला और यूपी के करीब 900 लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है।
पुलिस सादी वर्दी में इन पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा पुलिस ने राम रहीम के विभिन्न डेरों और नाम चर्चा घर की देखरेख कर रहे लोगों को भी चेतावनी दी है। साध्वी से दुष्कर्म के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम की 11 जनवरी को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेशी होनी है।
पेशी के दौरान राम रहीम के समर्थक रोहतक से पंचकूला ले जाते समय बवाल कर सकते हैं। इस तरह की आशंका पहले ही खुफिया विभाग जता चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचकूला में पेशी के दौरान पंचकूला के अलावा हरियाणा, यूपी के विभिन्न जिलों के करीब 900 पूर्व में राम रहीम के अनुयायी रहे लोगों को चिह्नित किया गया है। इन लोगों में वह भी शामिल है, जो पूर्व में बवाल में शामिल रहे थे। इस बाबत सभी एसएचओ एंव चौकी इंचार्ज को अपने क्षेत्राधिकार में अलर्ट रहने का निर्देश दिए हैं। ऊहोने कहा की यदि कोई किसी तरह की घटना होती है तो नाम चर्चा घर और डेरों की देखरेख करने वाले भी जिम्मेदार माने जाएंगे। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सादे कपड़ों में भी डेरो और नाम चर्चा घरों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी।