अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:फरीदाबाद को देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित व जहरीली हवा वाला लगातार शहर घोषित होने के बाद सोमवार को कांग्रेेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के नेतृत्व में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अनोखा प्रदर्शन कर सैकड़ों मॉस्क बांटकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। कांग्रेसियों ने आज सेक्टर-7-10 की चौक, खेड़ी पुल चौक, लघु सचिवालय ,सेक्टर-12 में लोगों को मॉस्क बांटते हुए फरीदाबाद के बी.के. चौक पर पहुंचे, जहां पर जोरदार रोष प्रदर्शन कर प्रदेश के पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल का इस्तीफा मांगा। कांग्रेसी कार्य कर्ताओं ने इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। उधर,पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के प्रवक्ता प्रवीण गौतम का कहना हैं कि पिछले दीपावली के मुकाबले में इस बार तो प्रदूषण काफी कम हैं,वावजूद इसके वह इस दिशा में कई तरीके से प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में भाजपा सरकार मुर्दाबाद, प्रदूषण कम करो, पर्यावरण मंत्री इस्तीफा दो और फरीदाबाद के बच्चों का भविष्य सुरक्षित नारे लिखी हुई पट्टियां अपने हाथों में ली हुई थी। फरीदाबाद में पहली बार हुए इस तरह के अनोखे सांकेतिक प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रदेश महा सचिव मोहम्मद बिलाल,ओबीसी सैल हरियाणा के प्रदेश चेयरमैन राकेश भड़ाना, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जोन प्रभारी डा.धर्मदेव आर्य, एनआईटी के प्रभारी अनीशपाल,राजेश आर्य,नीरज गुप्ता, विजय कौशिक,संजय सोलंकी जैसे वरिष्ठ नेता भी विशेष रुप से मौजूद थे। कांग्रेसियों ने इस दौरान स्कूटर, मोटरसाइकिल सवार,ऑटो चालक, ट्रक चालकों, साईकिल सवार और राहगीरों को अपने हाथों से उनके मुंह पर मॉस्क लगाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि आज फरीदाबाद एनसीआर ही नहीं बल्कि का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है व यह हालात कम होने के बजाए निरंतर बढ़ते जा रहे है और इस बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवाओं से फरीदाबादवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात इतने खराब है कि लोग घरों में बैठकर भी प्रदूषण के शिकार हो रहे है और डाक्टरों व गली-मोहल्ले में खुले क्लिनिकों में भी दमा, सांस, एलर्जी व आंखों में जलन आदि भयंकर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर स्थिति होने के बावजूद भी प्रदेश की सरकार जागरुक नहीं है।
ये हालात तो तब है,जब स्वयं पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद से ही संबंध रखते है। यहां तक कि प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लेने का समय भी मंत्री के पास नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि लगभग 15 दिन पूर्व उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदेश सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही फरीदाबादवासियों को सरकार द्वारा प्रदूषण से राहत नहीं दिलाई गई तो वह चुप नहीं बैठेंगे और प्रदर्शन आदि करके लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। इसके बावजूद भी पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और फरीदाबाद में जहरीली हवाएं और बढ़ती गई। उन्होंने व्यंगय कसते हुए कहा कि फरीदाबाद में सत्ता की मलाई खाने के लिए मंत्रियों व बड़े नेताओं में एक दूसरे को सार्वजनिक स्थानों पर नीचा दिखाने की होड़ तो लगी हुई है, लेकिन कोई भी क्षेत्रवासियों की जिंदगियों की ओर नहीं सोच रहे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की मात्रा बढक़र 461 को पार कर गई है, जो देश में सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति है और अगर इस पर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो यहां महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी लोगों को जागरुक करने व उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन करने को मजबूर हुए है ताकि लोग इन जहरीली हवाओं से निजात पाने के लिए कृत्रिम साधनों का उपयोग कर प्रदूषण से कुछ निजात पाकर अपने व अपने बच्चों के भविष्य को संवार सके। उन्होंने कहा कि सरकार का फर्ज बनता है कि वह पेड़ों पर जल छिडक़ाव,सफाई अभियान व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को लगाम कस लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने का काम करें, लेकिन सरकार मेें बैठे मदमस्त हो सत्ता की मलाई चखने में व्यस्त है, उन्हें फरीदाबाद में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, पेड़ों पर जमी भारी धूल, आगरा कैनाल में चल रहा जहरीला पानी दिखाई नहीं दे रहा। इस कार्य को सरकार व जिला प्रशासन ही अमलीजामा पहना सकता है, विपक्ष तो केवल लोगों को जागरुक करने का ही काम कर सकता है,जिसके लिए उन्होंने अभियान चलाया है और वह अभियान को जारी रखते हुए जगह-जगह लोगों को मॉस्क बांटकर जागरुक करते रहेंगे क्योंकि झूठे व जुमलेबाजों की सरकार से अब आम लोगों का विश्वास ही उठ चुका है। इस अवसर पर कांग्रेस व्यापार सैल के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रंजीत रावल, असंगठित कामगार कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सोनू अलावलपुर, ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेश वैष्णव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, ब्रह्मप्रकाश गोयल, सोनू मलिक, सुनील गोयल, संजीव चौधरी, विजय गांधी, योगेश शर्मा, रोहताश सिंह, रोहताश सौरोत, नित्ता पहलवान, धीरज नागर, कपिल भड़ाना, अनिल पसरीजा, संजय अरोड़ा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।