अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम ने भी सहयोग दिया। क्लब के महिला सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढक़र भागीदारी की। क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन गौतम चौधरी ने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत सभी सदस्यों ने सेक्टर-8 ईएसआई अस्पताल से लेकर मानव भवन सेक्टर-10 के दोनों तरफ रोड की सफाई की।
इस दौरान सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। गन्दगी उठाने के लिए नगर निगम की और से ट्रेक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था की गई थी। इसके पूर्व बडख़ल एसडीएम रीगल कुमार, मुख्य अभियंता डी. आर. भास्कर, सिटी मजिस्ट्रेट बेलीना ने हरी झण्डी दिखाकर इस अभियान और रैली की शुरूआत की। उक्त सभी अधिकारियों और ग्रेस के प्रेसिडेंट रोटेरियन गौतम चौधरी, मानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने कूढ़ा उठाया, सडक़ की सफाई की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को शपथ दिलाई। इस अभियान में फरीदाबाद ग्रेस क्लब के सेकेट्री रमेश झवर, विजय गुप्ता, सतीश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, ओ.पी. कंबोज, विनोद गर्ग, संजीव ग्रोवर, भव्य तायल, अनुभव माहेश्वरी, अलका चौधरी, मीनाक्षी गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल, प्रीति मित्तल, मजुल माहेश्वरी, डॉ. सोनाली चौधरी, वाई. के. माहेश्वरी, सुरेन्द्र जग्गा, रेणु, संध्या, कुसुम, संगीता, प्रीति और रोजी पंडित आदि लोग उपस्थित थे।