अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन, कैपिटल सेंट्रल मार्किट ,सेक्टर -79 के 35 वें स्थापना दिवस, भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 97 वे जन्मदिन को सुशासन दिवस एंव गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादे की शहादत को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 25 दिसंबर -2021 को, पंजाबी भवन , सेक्टर -16 , फरीदाबाद में किया जा रहा हैं। इस रक्तदान शिविर में 250 से ज्यादा यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया। अनुमान हैं कि इस लक्ष्य से कहीं ज्यादा ब्लड एकत्रित होने की संभावना हैं। ये जानकारी फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता ने दी हैं।
फीवा प्रधान आकाश गुप्ता ने आज “अथर्व न्यूज़”‘ (Atharv News) से बातचीत करते हुए कहा कि फरीदाबाद एस्टेट वैल्फेयर एसोसिएशन,फरीदाबाद की सबसे बड़ी संस्था हैं, इस संस्था का दायरा बदरपुर बॉर्डर से लेकर मथुरा , बॉर्डर, उत्तरप्रदेश तक हैं। इस संस्था के 500 से अधिक एक्टिव सदस्य हैं। ये संस्था आगामी 25 दिसंबर -2021, शनिवार को संस्था के 35 वें वर्षगाठ के पावन अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा हैं। इस कार्यक्रम की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य उद्योग व ऊर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा उपस्थित रहेंगे। उनका कहना हैं कि ये कार्यक्रम आने वाले शनिवार को सुबह के 10 बजे शुरू हो जाएगी, इसमें संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त और भी कई संस्थाओं के काफी लोग शामिल होंगे .सवाल के जवाब में उनका का कहना हैं कि उनकी ये संस्था हमेशा से ही सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर पर रहती हैं जैसे की सफाई अभियान, कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर सामाजिक कार्य की थी, ऐसे कार्यों को करके, उनके साथ -साथ, उनकी संस्था के सदस्यों को बहुत ज्यादा अच्छा लगता हैं। ,
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments