अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: थाना सेक्टर-31 की टीम ने आज लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपित को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम नरेंद्र हैं जो पानीपत का रहने वाला हैं। और उसकी उम्र लगभग 48 साल है। ये आरोपित नौवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है।सवाल ये भी हैं कि लाखों की रिश्वत देकर महत्वपूर्ण पद पाने वाले के खिलाफ कार्रवाई बनती हैं, क्या पुलिस ने शिकायतकर्ता के खिलाफ कोई की हैं या नहीं इस बात जिक्र पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में नहीं की हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 5 सितंबर आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर- 31 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था
जिसमें फरीदाबाद के सेक्टर -29 के रहने वाले तथा दिल्ली, अशोक विहार स्थित सत्यवती कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात तरुण कुमार ने लिखित शिकायत में कहा कि उसकी मुलाकात आरोपित के साथ कई वर्ष पूर्व कॉलेज में हुई थी। आरोपित ने अपने आप को राजनीति में प्रभावशाली व्यक्ति बताया और प्रोफेसर को श्रीनगर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर लगवाने का लालच दिया। प्रोफेसर आरोपित की बातों में आ गया जिसके पश्चात आरोपित ने इसके लिए प्रोफेसर से 40 लाख रुपए में डील पक्की कर ली। प्रोफेसर ने वर्ष 2019 में आरोपित को रिश्वत के तौर पर 40 लाख रुपए दिए थे परंतु पैसे लेने के बाद आरोपित आनाकानी करने लगा।
प्रोफेसर ने अपने पैसे वापस मांगे परंतु आरोपित ने पैसे नहीं दिए। काफी समय तक पैसों की मांग करने पर आरोपित ने प्रोफेसर को केवल 6 लाख रुपए ही वापिस दिए और बाकी पैसे हड़प गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित को अरेस्ट किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अभी तक कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है जिसमें उसने दिल्ली एनसीआर हरियाणा, यूपी, आसाम के कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी परंतु डर के कारण किसी ने आरोपित के खिलाफ शिकायत नहीं दी। आरोपित से मामले में पूछताछ की जा रही है और पूछताछ पूरी होने के पश्चात कानून के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments