अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए अध्यापक 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय अध्यापकों को विभागीय नियमानुसार अपनी उपलब्धियों का जिक्र करना होगा।
इसके अलावा सीबीएसई की ओर से आवेदन करने वाले अध्यापकों को वीडियो लिंक भी देने का निर्देश दिया गया है।शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीजीटी अध्यापकों को उनकी ओर से यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए 30-30 मिनट के दो वीडियो ग्राफी लेसन का लिंक देना होगा। इसमें खुद पढ़ाते हुए और विषय प्लान भी देना होगा। टीजीटी के अध्यापकों को दो अलग विषयों के चैप्टर प्लान का लिंक देना होगा। पीआरटी अध्यापक को दो अलग टॉपिक पर बनाई वीडियो और चैप्टर प्लान देना होगा। स्पेशल एजुकेटर को भी विशेष बच्चों को पढ़ाते हुए 30 मिनट के वीडियो का यू-ट्यूब लिंक देना होगा।
एक अध्यापक एक श्रेणी में ही आवेदन करेगा। अवॉर्ड के लिए एक आवेदक एक ही श्रेणी में आवेदन कर सकता है। बोर्ड की ओर से देशभर से 32 अध्यापकों का चुनाव अवॉर्ड के लिए किया जाएगा। इसमें प्राइमरी स्कूल के अध्यापक से लेकर प्रिंसिपल तक को अवॉर्ड दिया जाएगा। इच्छुक अध्यापक सीबीएसई की साइट पर आवेदन कर सकते हैं। जनरल और विशेष वर्ग के आधार पर ही अध्यापकों का चुनाव होगा। जनरल में 10 पॉइंट रखे हैं, जबकि विशेष क्राइटेरिया में विषयों के अनुसार अलग-अलग प्वाइंट रखे गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments