अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:स्वास्थ्य विभाग व थाना खेड़ीपुल की संयुक्त टीम ने आज एक क्लिनिक में छापेमारी की करके एक फर्जी डॉक्टर को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए आरोपित का नाम सत्यजीत है। ये आरोपित डॉक्टर सत्यजीत पिछले एक साल से बंगाली हेल्थ सेंटर के नाम से यह क्लीनिक चला रहा था। टीम ने कार्रवाई करने से पूर्व संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा था पर आरोपित फ़र्ज़ी डॉक्टर सत्यजीत उन्हें कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। ये आरोपित कंपाउंडर का काम सीख , पिछले एक साल से अपना क्लिनिक चला रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अरेस्ट आरोपित का नाम सत्यजीत है। आरोपित यमुना एन्क्लेव धीरज नगर पार्ट-2 का रहने वाला है। आरोपित ने बंगाली हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपित के खिलाफ सीएचसी खेडी कलां पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर नीरज कौशिक( एम.ओ.) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने बंगाली क्लीनिक पर जाकर सत्यजीत से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित से मौके पर SPOT MEMO, ORIGINAL COPY OF MEDICINE LIST (बरामद), COPY OF AADHAR CARD OF SH SATYAJIT MANDAL AND A CARDBOARD BOX FILLED WITH MEDICINES (बरामद) EQUIPMENTS WRAPPED WITH WHITE TAPE WHITE BANDAGES SEALED WITH TOTAL EIGHT (8) SEALS NAMES AS (NK) OVER IT बरामद किए गए हैं। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि आरोपित पिछले 1 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपित ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments