Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट,की जा रही है चेकिंग।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिस संबंध में इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की जाकर प्रत्येक जोन में एक-एक टीम तैनात की गई है जिनके द्वारा फरीदाबाद के अपने-अपने जोनों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है, साथ ही ओयो, गेस्ट हाउस , होटल, धर्मशाला इत्यादि जगह पर चेकिंग की जा रही है।पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा फरीदाबाद में प्रतिदिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को चेक किया जा रहा है। जिसमें मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्किट, मॉल, पार्क इत्यादि शामिल है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए तीनों जोन में नियुक्त सुरक्षा एजेन्ट, आई.बी. व सी.आई.डी कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा संबंधित जोन/थानावार चेकिंग की जा रही है ताकि स्वतंत्रता दिवस उत्सव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके। नियुक्त टीमों के साथ साथ सभी थाना व चौकी टीमों द्वारा शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे व मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानों पर पुलिस टीम द्वारा निगरानी की जा रही है साथ ही उपरोक्त स्थान पर लगे रजिस्टर को भी चेक किया जा रहा है। सभी होटल, गेस्ट संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे। इसके साथ ही किराएदार व घरेलू नौकरों का भी सत्यापन किया जा रहा है।
रिटेलर दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज रिकॉर्ड में रखेंगे। पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी और सही पता हो। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।यातायात को नियंत्रित करने के लिए 14 अगस्त दोपहर से 12 पुलिस नाके लगाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 12 इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट नाके भी लगाए जाएंगे। यह नाकाबंदी 15 अगस्त दोपहर तक लगी रहेंगी। पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति बारे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर घर या कार्यालय, दुकान में रखने वाले सहायक का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं। यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना/चौकी, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचना दें।

Related posts

फरीदाबाद:फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर का रेकी करने वाला लौरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर राहुल अरेस्ट -देखेँ वीडियो 

Ajit Sinha

ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित शादी समारोह में बर्तन साफ़ करने वाले एक वेटर की चम्मच घोंप कर हत्या कर दी-केस दर्ज

Ajit Sinha

पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़,तस्कर के पैर में लगी गोली, 50 लाख की 700 पेटी अवैध शराब की पकड़ी-देखें वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x