Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: किसानों ने काले झंडे दिखाकर दुष्यंत चौटाला का किया विरोध 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: किसान संघर्ष समिति के सैंकड़ों सदस्य रविवार को गांव नरियला में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने के लिए पहुंचे। जहां भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने पूर्व मंत्री करण दलाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर एवं किसान संघर्ष समिति के सैंकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया। कई बसों में भरकर अलग-अलग पुलिस चौकियों में लेजाकर किसानों को छोड़ दिया गया। पिछले कई दिनों से किसान संघर्ष समिति के सदस्य उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद में आगमन को लेकर विरोधस्वरूप गांव दयालपुर, जवां, नरियाला में घूम-घूमकर पंचायत आयोजित कर किसानों के हितों में उप मुख्यमंत्री के विरोध का आह्वान कर रहे थे। इसी कड़ी में किसान संघर्ष समिति के नेताओं ने पलवल में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया और कहा कि वो हर हाल में रविवार को गांव नरियाला में उप मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे और उनको काले झंडे दिखाए जायेंगे।

इसी के चलते किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी, किसान, पूर्व मंत्री करण दलाल, किसान नेता जगन डगर सहित सैंकड़ों किसान नरियाला में उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए ट्रैक्टरों एवं अपने वाहनों से पहुंचे। काले झंडे लहराते हुए काफी समय तक उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध किया, नारेबाजी की। जब किसान नेता आयोजित कार्यक्रम की तरफ बढऩे लगे तो पुलिस ने उन्हें नरियाला-जवां मोड़ पर ही रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया और जब वह जबरदस्ती आगे जाने लगे तो पुलिस ने सैकड़ों किसानों को हिरासत में ले लिया।  पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि वह वह 52 पाल के किसानों में ही आते हैं वह सबसे पहले किसान है और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में  लेेने के बाबत उन्होंने बताया कि इसे आम आदमी के अधिकारों का हनन बताया और कहा कि तीन काले कानूनों को लेकर लंबे अंतराल से किसान सडक़ों पर बैठे हैं। मगर भाजपा सरकार आंखों पर पट्टी बांधे बैठी है। किसानों को कभी आतंकवादी तो कभी देशद्रोही कहकर पुकारा जाता है, इनको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि वो गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है, किसानों को कमजोर न समझें।

आगे भी मजबूती के साथ विरोध जताया जाएगा । काले झंडे दिखाने को लेकर हुई गिरफ्तारी को लेकर जगन डागर ने कहा कि किसी का विरोध करना हमारा अधिकार सुप्रीम कोर्ट ने हमे दिया हुआ है। मगर इन्होंने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमें उन्हें हिरासत में लिया और कार्यक्रम स्थल तक हमें नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरी तरह से डर चुकी है, इसलिए वो इस तरह का तानाशाही रुख अपना रही है। मगर किसान इससे डरने वाले नहीं है और जब तक सरकार इन तीन काले कानूनों को वापिस नहीं लेती हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर रूपचंद लाम्बा, महेंद्र सिंह चौहान, जगजीत कौर पन्नू, मास्टर महेंद्र चौहान, पाल पंच जयनारायण, रतन सिंह सौरोत, महेंद्र सिंह चौहान, सोहनपाल सिंह, हितेश दलाल, स्वामी श्रद्धानन्द, केशव डागर, संतलाल डागर, बॉबी, नहार सिंह धारीवाल, मास्टर महावीर मालिक, पवन बींसला, जोगिन्दर पहलवान के साथ भारी संख्या में किसानो ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया।   

Related posts

मानव रचना में पाँच दिवसीय ‘ईको कनसल्ट मीट’ का आयोजन

Ajit Sinha

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सूरजकुंड अन्तर्राष्टीय हस्त शिल्प मेला आमंत्रित कर रहा हैं, आपकी जरुरत की सभी सुविधा उपलबध।

Ajit Sinha

कार्यकर्ता सकारात्मकता से आगे बढ़ें, लेकिन विपक्ष की गलत बातों का जवाब मजबूती से दें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x