
फरीदाबाद :गणतंत्र दिवस पर एसएचओ सेक्टर -58 को प्रेजीडेंट पुलिस अवार्ड से नवाजा गया हैं।गांव महडा जिला चरखी दादरी में कालुराम सांगवान के घर में, अगस्त 1965 में जन्में नरेंद्र सांगवान, सन 1995 में एएसआई के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती होकर फरीदाबाद मे नियुक्त हुए थे। जब से इंस्पेक्टर बने हैं नरेंद्र सांगवान, के बाद से तक़रीबन थानों में एसएचओ के पदों पर रहे हैं और आज भी वह एसएचओ के पद पर सेक्टर -58 थाने में तैनात हैं। पुलिस प्रशासन व नरेंद्र सांगवान के लिए प्रेजीडेंट पुलिस अवार्ड मिलना गर्व की बात है, वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिन्हा और “अथर्व न्यूज़” की ओर से नरेंद्र सांगवान को बहुत बहुत बधाई।
इंस्पेक्टर नरेंद्र सांगवान ने सेवाकाल के दौरान फरीदाबाद व गुडगांव में विभिन्न थानो व चौकियोे में कार्यरत रहे है। सन 2001 में जब बतौर एएसआई सेक्टर -28 चौकी इंचार्ज थे तब एक उघोगपति के 9 वर्षीय बेटे का 20 लाख की फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को हथियार सहित मात्र 6 घण्टे में गिरफतार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया था। जिस पर हरियाणा सरकार ने इनको वक़्त पहले पदोन्नोति देकर सब-इंस्पेक्टर बनाया था। सन 2008 में इंस्पेक्टर नरेंद्र सांगवान कुछ समय के लिए क्राईम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी रहे थे, तब उन्होनें 3 राज्यों के इनामी बदमाशो जो लुडा गैंग के नाम से विख्यात थे को भी सलाखो के पीछे भेजने में सफलता हासिल की थी। लुडा गैंग पर दर्जनो केस दर्ज थे। इस गैंग के बदमाशो ने मेवात मे डबल मर्डर करके 1 करोड रुपए भी मृतक से छीने थे। ये लगभग पिछले 16 सालों से लगातार विभिन्न थानो मे बतौर एसएचओ के पद पर कार्यरत रहे है जिसमें सभी जगहोे पर इनका कार्य सराहनीय रहा है। इन्होंने अपनी सर्विस के दौरान हीनियस क्राईम व अन्य क्राइम के अपराधियों को जेल भेजा है। पुलिस प्रवक्ता की माने तो ने बताया कि इनके द्वारा किए गए उपरोक्त सभी सराहनीय कार्यो को देखते हुए हरियाणा सरकार की सिफारिश पर भारत सरकार द्वारा प्रेजीडेंट पुलिस मेडल से नवाजा गया है।