फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने डियूरेवल कंपनी में अवैध रूप से दुकान बनाने वाले सात बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जिन बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनके नाम बिल्डर रवि कुमार,सुबोध भाटी, पंकज, कुलबीर, ज्ञानेंद्र ,सुभाष अग्रवाल व संजय शर्मा हैं। इस केस की आगे की कार्रवाई हेतु सेक्टर -19 पुलिस चौकी इंचार्ज बिजेंद्र सिंह को सौप दी गई हैं। इंचार्ज बिजेंद्र सिंह का कहना हैं कि इस केस पर कार्रवाई जल्द शुरू कर दी जाएगी।
ओल्ड जोन के संयुक्त आयुक्त व एसडीओ ओ.पी. मोर ने ओल्ड फरीदाबाद थाने में दर्ज मुकदमें में कहा कि ड्यूरेबल कंपनी में सोची समझी साजिश के तहत गलत तरीके से इंडस्ट्रीज की जमीनों पर शॉपिंग काम्प्लेक्स में अवैध रूप से काफी दुकानें बना ली, जिन जिन लोगों ने अवैध रूप से दुकानें बनाई हैं। उन बिल्डरों के नाम रवि कुमार, सुबोध भाटी,सुभाष अग्रवाल, पंकज , कुलबीर ,ज्ञानेंद्र व संजय शर्मा हैं। इन सभी बिल्डरों के खिलाफ ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 350 ए ,350 बी , 350 सी , एचएमसी एक्ट , 406 ,467 ,468 , 471 व 120 बी. के. तहत केस दर्ज की हैं।
फरीदाबाद : ड्यूरेबल कंपनी की जमीनों में बने अवैध शॉपिंग काम्प्लेक्स में अवैध दुकानें बनाने वाले 7 बिल्डरों पर एफआईआर दर्ज।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट