अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तनिष्क ज्वेलर्स, नेहरू ग्राउंड , एनआईटी की बंद दुकान में आज सुबह अचानक भयंकर आग लग गई , आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के एसएचओ रामवीर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए, साथ में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुँच गई। पुलिस टीम ने बंद दुकान का शटर तोड़ कर लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया । लगी आग में दुकान के अंदर के फर्नीचर बिल्कुल जल चुके थे, और लगे शीशे की टूट कर दुकान के अंदर भिखरे हुए थे। अब दुकान के लगी को आग दमकल कर्मियों ने पूर्ण रूप से काबू कर लिया हैं , नुकशान का आकलन किया जा रहा हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग सवा आठ बजे नेहरू ग्राउंड , एनआईटी स्थित तनिष्क ज्वेलर्स अचानक लग गई। इस सूचना पर कोतवाली थाना के एसएचओ रामवीर अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पहुंच गए। और इस बीच उन्होंने फायर बिग्रेड को लगी इस आग सूचना दी, और मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुँच गई। इस दौरान बंद शटर को पुलिस कर्मियों कुल्हाड़ी से दुकान का शटर तोडा , और लगी हुई आग को बुझाने का काम दमकल कर्मियों ने किया।
उनका कहना हैं कि मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने देखा की दुकान में आग लगी है। दुकान में लगे शीशे के टूटने के कारण शटर दब गया था। जो अब खुल नहीं रहा था। दुकान में काफी धुआं भरा हुआ था। शटर नही खुलने पर मौके पर उपस्थित इआरवी नंबर -178 व राइडर 27 की टीम व सब्बल की मदद से शटर को तोडकर आग पर काबू पाया। आग पेन्टरी से लगी थी मौके पर देखा की पेन्टरी में कोई वेंटिलेटर नहीं है और न ही कोई इमरजेंसी दरवाजा है। जिसके कारण आग से उत्पन्न गैस बाहर नहीं आने के कारण दुकान में लगा फर्निचर आग में जल गया था। कोई जानी ( जान का) नुकसान नहीं हुआ । आग पूर्ण रूप से बुझा दी गई है। दुकानदार को आवश्यक उपकरण लगाने लगवाने की हिदायत दी गई।