अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नगर निगम मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन आज 12 मई को हो गया है। इसके लिए लघु सचिवालय के कमरा नम्बर 603 में बैठक हूई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अलग-अलग वार्डों के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी भी मौजूद रहें।आज वीरवार 12 मई को आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का वार्ड वाइज समीक्षा भी की गई। बैठक में भाजपा, जेजेपी, सीपीआई, सीपीआईआईएम, कांग्रेस, बीएसपी, इनेलो और आप पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने एडिशनल कमिश्नर नगर निगम अभिषेक मीणा को वार्ड नम्बर 13, 15 व 16 का सेक्रेटरी नगर निगम अनिल मीना को वार्ड नम्बर 02, 04 व 44 का एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल को वार्ड नम्बर 14, 35 व 36 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को वार्ड नम्बर 41, 42 व 43 का एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को वार्ड नम्बर 12, 17 व 18 का औरएस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी अमित कुमत गुलिया को वार्ड नम्बर 38, 39 व 40 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। जॉइंट कमिश्नर नरेश कुमार को वार्ड नम्बर 32, 33 व 34 का जॉइंट कमिश्नर एनआईटी जोन गौरव अंतिल को वार्ड नम्बर 01, 03 व 05 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार डिवीज़नल कमिश्नर ओएसडी जितेंदर कुमार वार्ड नम्बर 19, 20 व 21 का सीटीएम नसीब कुमार वार्ड नम्बर 28, 29 व 30 का डीटीपी प्लानिंग रेणुका सिंह वार्ड नम्बर 25, 26 व 27 का और जॉइंट सीईओ/ FMDA गौरी मिढा वार्ड नम्बर 06, 07 व 08 का सीडीपीओ फरीदाबाद कुमारी अंकिता वार्ड नम्बर 09, 10 व 11 का और डीडीपीओ राकेश कुमार वार्ड नम्बर 31, 37 व 45 का तथा जिला राजस्व अधिकारी बिजेंदर राणा वार्ड नम्बर 22, 23 व 24 का नोडल अधिकारी लगाया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस कार्य के लिए गत 21 अप्रैल से वार्ड बंदी का कार्य शुरू हो गया था। इस कार्य को अधिकारी धरातल पर जाकर पूरा करना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि धरातल पर जाकर चुनाव कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर व जेई धरातल पर जाकर कार्य कर रहे हैं।एमसीएफ के सभी वार्डो के अलग- अलग वोटर लिस्ट, वोटर इनफॉरमेशन कलेक्शन सेंटर/वीआईसीसी बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव कार्य करना सुनिश्चित कर रहे है। उपायुक्त जितेंद्र ने कहा कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की संभावित घोषणा के मद्देनजर वोटर लिस्ट तैयार की गई है। नई वार्ड बंदी की वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए लगे अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल करके निर्वाचन आयोग की हिदायतो के अनुसार टीम भावना से कार्य किया है।उन्होंने कहा कि एमसीए के 45 वार्डों के लिए अलग-अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया था। इस कार्य के लिए बीएलओ , सुपरवाइजर और जेई अपने संबंधित बूथों पर जाकर कार्य को धरातल पर जा कर मुर्त रूप दे दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि एमसीएफ के चुनाव के लिए वार्ड बंदी में मतदाताओं के वोटों के बूथों की प्रारंभिक वोटर लिस्ट तैयार की गई है। इसके लिए वोटर लिस्ट, वोटर इनफॉरमेशन कलेक्शन सेंटर/वीआईसीसी बनाए गए हैं। इन वीआईसीसी में वार्ड की वोटर लिस्ट का प्रारम्भिक प्रकाशन किया गया है। वीआईसीसी में पेयजल, बिजली, वॉशरूम, बैठने की व्यवस्था सहित तमाम मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की गई है। कोई भी व्यक्ति आज 12 से 18 मई 2022 तक कार्यालय समय प्रातः10:00 से सायं 5:00 बजे तक कभी भी मतदाता सूची में नाम को सम्मिलित किया जाने या किसी प्रविष्ट को संशोधित करने के लिए दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किए जाने के सम्बन्ध में मिल सकता है। आपत्ति करना चाहे तो वह इस सम्बन्ध में भी मिल सकता है।वार्ड नंबर 1 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 55 में, वार्ड नंबर 2 के लिए सेक्टर 25 बल्लभगढ़ बूस्टिंग में, वार्ड नंबर 3 के लिए जलघर सेक्टर- 25 में, वार्ड नंबर- 4 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 23 ए बल्लभगढ़ में मिल सकते हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 5 के लिए एचएमपी स्कूल संजय कॉलोनी में, वार्ड नंबर 6 के लिए अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगला रोड में, वार्ड नंबर 7 के लिए सरस्वती कान्वेंट स्कूल संजय एंक्लेव में, वार्ड नंबर 8 के लिए शिव शक्ति स्कूल नियर सरपंच चौक, वार्ड नंबर 9 के लिए गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गाजीपुर में, वार्ड नंबर 10 के लिए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में मिल सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि वार्ड नंबर 11 के लिए वार्ड ऑफिस नियर सहारन चौक, वार्ड नंबर 12 के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर दो एनआईटी में, वार्ड नंबर 13 में गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल एनएच- 1 एनआईटी में, वार्ड नंबर 14 के लिए कम्युनिटी सेंटर एसी नगर नियर गुर्जर चौक पर और वार्ड नंबर- 15 के लिए गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिल सकते हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर- 16 के लिए श्रीराम मॉडल हाई स्कूल एनआईटी में, वार्ड नंबर- 17 के लिए कम्युनिटी सेंटर सैनिक कॉलोनी सेक्टर- 49 में, वार्ड नंबर- 18 के लिए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनंगपुर व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनखीर में, वार्ड नंबर- 19 के लिए कमला नेहरू स्कूल एसजीएम नगर में और वार्ड नंबर- 20 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 21ए में मिल सकते हैं।इसी प्रकार वार्ड नंबर- 21 के लिए गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेवला महाराजपुर में, वार्ड नंबर- 22 के लिए गवर्नमेंट मिडिल स्कूल दयाल नगर व डीआरओ कार्यालय कमरा नम्बर- 102 सेक्टर-12 में, वार्ड नंबर- 23 के लिए गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल लकरपुर व डीआरओ कार्यालय कमरा नम्बर 102 सेक्टर-12 में, वार्ड नंबर 24 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 37 व डीआरओ कार्यालय कमरा नम्बर- 102 सेक्टर-12 में, वार्ड नंबर 25 के लिए एमसीएफ ऑफिस सूर्यनगर फेज 2 में मिल सकते हैं। वार्ड नंबर 26 के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल अगवानपुर में, वार्ड नंबर 27 के लिए एमसी ऑफिस सूर्य नगर फेस 2 में, वार्ड नंबर 28 में संस्कार पब्लिक स्कूल सूर्य विहार में, वार्ड नंबर 29 में नॉर्थलैंड इंटरनेशनल स्कूल इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में और वार्ड नंबर 30 के लिए होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर- 29 में मिल सकते हैं।इसी प्रकार वार्ड नंबर 31 के लिए कम्युनिटी सेंटर मवई में, वार्ड नंबर 32 के लिए निधि पब्लिक स्कूल में, वार्ड नंबर 33 के लिए डिस्पोजल सेक्टर- 18 बाईपास रोड पर, वार्ड नंबर 34 के लिए आईटीआई कॉलेज नियर बाबा फरीदपार्क में और वार्ड नंबर 35 के लिए वार्ड ऑफिस एमसीएफ सेक्टर- 16 में मिल सकते हैं। इसी क्रम में वार्ड नंबर 36 के लिए डीएवी स्कूल सेक्टर- 14 में, वार्ड नंबर 37 के लिए गवर्नमेंट मिडिल स्कूल भटौला में, वार्ड नंबर 38 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-9 में, वार्ड नंबर-39 के लिए गवर्नमेंट वुमन पॉलिटेक्निक सेक्टर- 8 में तथा वार्ड नंबर 40 के लिए गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर- 3 में मिल सकते हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 41के लिए पंचायत भवन कमरा नंबर- 8 बल्लभगढ़ में,वार्ड नंबर 42 के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर- 2 बल्लभगढ़ में, वार्ड नंबर 43 के लिए कम्युनिटी सेंटर आदर्श नगर में, वार्ड नंबर 44 के लिए पंजाबी धर्मशाला बल्लभगढ़ में और वार्ड नंबर 45 के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल मिर्जापुर फरीदाबाद में मिल सकते हैं।एमसीएफ चुनाव के लिए 45 वार्ड बनाए गए हैं।डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि इन 45 वार्डों के लिए 15-16 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके जिम्मेदारी प्रत्येक अधिकारी को 3 वार्डो की जिम्मेदारी दी गई है। बीएलओ, सुपरवाइजर और जेई की ड्यूटी लगाई गई है। वे इस कार्य को अपने संबंधित अधिकारी से तालमेल करके अपने कार्य को बेहतर रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।बैठक में एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन,अतिरिक्त आयुक्त एमसीएफ अभिषेक मीणा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, ज्वाइंट कमीशनर डाक्टर नरेश कुमार सहित सभी अधिकारी और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments