अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विकट परिस्थितियों में एक गरीब परिवार के लिए सेक्टर-11 की पुलिस किसी मसीहा से कम नहीं था। जी हैं सेक्टर-20 बी इलाके में सोमवार दोपहर के वक़्त एक झुग्गी में भयंकर आग लग गई । जलते हुए झुग्गी में एक बुजुर्ग महिला फंस गई जिसे अपने सूझबूझ से पहले उसे जिंदाबचाया। इसके बाद उसे अपने निजी कमाई में से 500 रूपए दिए और एक महीने का राशन पानी दिलवा कर उसकी सहायता की। इसके बाद बुजुर्ग राम नारायण फुट फुट कर ये कहते हुए रोने लगा,अब इस लॉकडाउन और भीषण गर्मी में अपने परिवार को लेकर कहा रहूंगा। इसे देख कर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार दिल पिघल गया और आमजनों की सहायता से उसकी नई झुग्गी एक दिन में ही बनवा दिया। अब ये परिवार सेक्टर -11 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार का दिल से धन्यवाद देते हुए नहीं तक रहा हैं। इस बेहतरीन कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने शाबाशी दी हैं।
पुलिस प्रवक्ता बतातें हैं कि कल सोमवार दोपहर-सेक्टर -20 बी इलाके में स्थित एक झुग्गी में किसी कारणवश आग लग गई थी जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार अपनी टीम को लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर झुग्गी के अंदर आग में फंसी एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ये झुग्गी वृद्ध रामनारायण की थी। इसके बाद पूलिस ने सभी लोगों को उस झोपड़ी से दूर किया, ताकि कोई भी आदमी इस आग की चपेट में न आ सके।इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया परंतु इस दौरान पूरी झुग्गी जलकर खाक हो चुकी थी। अपना बसेरा जल जाने की वजह से उसमें रहने वाले लोग बहुत दुखी थे, क्योंकि वह झोपड़ी ही उनका महल था और रहने का एकमात्र आसरा। पुलिस की माने तो गरीबों की व्यथा देखकर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने उनकी मदद करने के उद्देश्य से उस परिवार के लिए खाने पीने की वस्तुओं का प्रबंध करवाया और परिवार के मुखिया रामनारायण को अपनी जेब से ₹500 दिए ताकि इसकी मदद से वह है अपने परिजनों के लिए शाम के खाने का प्रबंध कर सके।
पीड़ित परिवार के मुखिया ने पुलिस टीम का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस टीम ने उनकी बहुत मदद की और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पीड़ित रामनारायण ने बताया कि अब उनके पास रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह अपने परिजनों को कहां और कैसे रख पाएंगे। उनकी व्यथा सुनकर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने उनके मदद करने की ठानी और इसी उद्देश्य से पुलिस टीम ने अपनी जेब से पैसे इकट्ठे करके वहां पर मौजूद लोगों की सहायता से उनके लिए उसी स्थान पर एक दूसरी झोपड़ी का मात 1 दिन मे निर्माण करवा दिया। नई झोपड़ी को देखकर वृद्ध रामनारायण की आंखें चमक उठी और उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक गए और उन्होंने चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए तहे दिल से उनका धन्यवाद किया और कहा कि कोई अपना भी ऐसे समय में साथ नहीं देता परंतु पुलिस ने उनकी बहुत मदद की है जिसके लिए वह उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments