Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहरपार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: मंगलवार को नहरपार क्षेत्रों में लो-फ़्लोर एर कंडिशंड सिटी बस चलाने के लिए ग्रेटर फ़रीदाबाद व नहर पार क्षेत्रों में रूट व स्टाप का इतिहास में पहली बार सर्वे किया गया। यह सर्वे जी॰ एम. सी. बी. एल॰ (गुरुग्राम मेटोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड) व ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर॰डबल्यू॰ए॰ ने साथ मिलकर किया।

मंगलवार सुबह जी॰ एम. सी. बी. एल॰ का सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मैनेजर जे॰ पी॰ सिंह की नेतृत्व में फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पहुँचा जिसमें प्रवीण चौधरी, वरुण व आई॰ टी॰ के रूट एक्स्पर्ट शामिल थे और ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के अरुण भारतीय व विक्रांत गौड़ शामिल हुए। ग्रेटर फ़रीदाबाद में पहली बार इस तरह  के किए गए सर्वे में लगभग छः घंटे का समय लगा।सर्वे के बाद तीन अलग अलग रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया गया । दस मार्च के बाद बस चलाने के लिए नहरपार के पल्ला व तिल्पत क्षेत्रों का भी सर्वे किया जाएगा ।

Related posts

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने उनके फैसले को रोक कर अरविंद केजरीवाल को पाप का भागीदार होने से बचा लिया, कृष्ण पाल

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 के अधीन ठेकेदार के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति करने के निर्देश दिए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस प्रशासन ने चलाया “ऑपरेशन आक्रमण”, किए 52 मुकदमें दर्ज , 87 आरोपितों को किए गिरफ्तार । 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!