अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एलिट इंडिया पाजंट्स के बैनर तले दिल्ली -एनसीआर मिसेज शो का आयोजन किया जाएगा इसके लिए स्थानों को अभी चयनित नहीं किया गया पर इतना जरूर जानकारी दी गई हैं कि दिल्ली, गुडगाँव, फरीदाबाद इन तीनों जिलों में से किसी एक जिले में अवश्य किया जाएगा। एलिट ग्रुप के सीईओ नरेश मदान और मिसेज इंडिया शिरीन सिंह ने नीलम -बाटा रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कहें।
एलिट ग्रुप के सीईओ नरेश मदान का कहना हैं कि मिसेज दिल्ली -एनसीआर शो में भाग लेने हेतु अभी तक 100 से अधिक महिलाओं ने अपना ऑनलाइन रजिस्टेशन करवा चुकी हैं जिसमें से 40 प्रतिभागियों को इस शो के लिए चुना जाना हैं। उनका कहना हैं कि यह शो आने वाले 2 सितंबर का होना हैं और उनका यह शो दिल्ली -एनसीआर में पहली दफा होने जा रहा हैं। इससे पहले जिला फरीदाबाद से मिसेज इंडिया -2017 शिरीन सिंह चुनी गई थी । उनका कहना हैं कि इसके बाद उनका अगला शो प्रदेश स्तर का होगा जैसे कि मिसेज हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार , महाराष्ट के अलावा आदि प्रदेश में होगा हैं। इसके अलावा मिसेज इंडिया -2017 शिरीन सिंह का कहना हैं कि आज की तक़रीबन महिलाएं शिक्षित व पारिवारिक हैं और हर महिलाओं के अंदर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती हैं ऐसे महिलाओं के लिए एलिट ग्रुप एक वरदान हैं। इन एलिट की वजह से वह मिसेज इंडिया -2017 बन पाई और इन कामों के लिए उनके पति सहित परिवार के सभी लोगों ने उन्हें स्पोर्ट किया। इस दौरान एलिट मिसेज इंडिया -2016 रश्मि सचदेवा, मिसेज इंडिया -2017 शिरीन सिंह, मिसेज इंडिया -2017 रनर उप अंचल वाढरा,मंजुषा जुनेजा, रिया बवेजा व ज्योति गाबा उपस्थित थी।