
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुजेसर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शख्स के खिलाफ दुष्कर्म करने की कोशिश,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया हैं और खबर लिखे जाने तक आरोपी शख्स को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। दर्ज मुकदमें के मुताबिक आरोपी शख्स जमीन खरीदने व बेचने का काम करता हैं।
पीड़िता ने दर्ज मुकदमें में कहा कि अब्दुल नामक शख्स को वह पिछले दो सालों से जानती हूँ और अब्दुल जमीन खरीदनें व बेचने का काम करता हैं और इसी संबंध में उसकी अब्दुल से मुलाकात हुई थी। उसका कहना हैं कि अब्दुल उसके घर में आया और कहने लगा की आपको मैंने दो बार फोन किया। परंतु आपने अपना फोन नहीं उठाया। उस वक़्त मैं अपने घर में अकेली थी। मैंने अब्दुल से कहा कि आपको बैठो मैं आप के लिए चाय बना कर लाती हूँ।
उसका कहना हैं कि जैसे वह चाय बनाने हेतु जाने लगी तो अब्दुल ने उसे पीछे से जकड़ लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार करने की कोशिश की जब उसने उसका विरोध किया तो उसने उसके साथ जम कर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने आरोपी शख्स अब्दुल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 376,506 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर , आरोपी शख्स अब्दुल की तलाश शुरू कर दी हैं।