अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम की कोताही बरतनें की वजह से महर्षि दयानंद कालोनी में पिछलें ढाई सालों से करीब 268 परिवार के लोग रात के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं जो लोग थोड़ा बहुत डायरेक्ट बिजली जला कर अपना गुजारा कर लिया करते थे, उसे भी बिजली निगम के विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर 31 लोगों के ऊपर बिजली चोरी का केस बना दिया। इस मामलें में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता श्यामवीर सैनी का कहना हैं कि नगर निगम ने वहां का स्टीमेंट काफी पहलें उनसे बनवाया था और उसमें नगर निगम को तक़रीबन 25 से 26 लाख रूपए बिजली विभाग में जमा करवाना था जोकि आजतक निगम ने जमा नहीं कराया,जब तक 25 लाख रूपए नगर निगम जमा नहीं कराएगा , वहां के निवासियों को बिजली का कनेक्शन बिल्कुल नहीं देंगें। इस मामलें में नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल से बातचीत की गई पर उन्होनें कोई ठोस जवाव नहीं दिया। महर्षि दयानन्द कलोनी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंधुआ मजदूरों के परिवारों को पुनर्वासित किया था।