Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद : भाजपा मंत्रियों पर आज जमकर बरसे कांग्रेस विधायक ललित नागर, इस सरकार में लोग नारकीय जीवन बिताने को मजबूर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षाे को क्षेत्र की जनता के लिए वनवास करार देते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास के नाम पर कई लोग तो अपना विकास कर गए किंतु क्षेत्र की जनता विकास से उपेक्षित ही रह गई। कितनी बड़ी विंडबना है कि प्रदेश के साथ-साथ नगर निगम में भी भाजपा की छोटी सरकार है और इसके बावजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनियां की स्थिति बद से बदत्तर है और यहां विकास दूर-दूर तक नजर नहीं आता, जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। श्री नागर ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो लोगों में भ्रामक प्रचार कर रहे है कि विधायक के पास विकास कराने के लिए फंड होता है। उन्होंने मंच के माध्यम से उन भाजपाईयों को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार यह सिद्ध कर दे कि विधायक ललित नागर के नाम से एक रुपए की ग्रांट आज तक जारी हुई है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है कि कब चुनाव आए और इस भ्रष्टाचार की जननी भाजपा सरकार को सबक सिखाया जाए। श्री नागर क्षेत्र की कालोनियों में चलाए जा रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ओम एंक्लेव पार्ट-2 मेें स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कालोनी में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए कालोनीवासियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि दिल्ली से सटा होने के कारण इस इलाके में सीवरेज का गंदा पानी ओम एंक्लेव व अगवानपुर में डाल दिया जाता है, जिसके चलते यहां गंदगी का साम्राज्य स्थापित है, इस गंदे पानी से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है परंतु प्रशासन इस ओर कतई ध्यान नहीं देता। वहीं बिजली विभाग द्वारा यहां के लोगों को अनाप-शनाप बिल भेज दिए जाते है, जिन्हें ठीक करवाने के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है। इसके अलावा उनकी कालोनी में टूटी सडक़ें, पीने के पानी, सीवरेज सिस्टम न होना, अस्पताल, स्कूल आदि की कमी के चलते लोगों को परेशानियां पेश आती है। वहीं नगर निगम अधिकारी यहां मकान बनाने की एवज में रिश्वत मांगते है और न देने पर मकानों को तोडऩे की धमकी देते है।



इसके अलावा कालोनी में ईको ग्रीन वाले मनमानी करते हुए कूडा उठाने की आड में मनमाफिक पैसा वसूलते है तथा कालोनी में अनेकों ऐसे बुजुर्ग है, जो आज भी पैंशन की बाट जोह रहे है। कालोनीवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि कालोनी में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर वह जल्द ही अधीक्षण अभियंता से मिलकर लोगों को राहत दिलाने का काम करेंगे वहीं अन्य समस्याओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे।  कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े चार साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि  विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और सरकार का विकास केवल कागजों तक ही सिमट कर रहा गया है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास शून्य है। भाजपा के बड़े नेता केवल आंकड़ों की बाजीगरी करके लोगों को जुमलों के जाल में फंसाने का काम कर रहे है। लेकिन उनके ये जुमले अब ज्यादा दिन तक चलने वाले नहीं क्योंकि प्रदेश की जनता अब भली भांति समझ चुकी है कि देश व प्रदेश का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि आपके सहयोग व समर्थन से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: बनेगी जिसके उपरांत आम छत्तीस बिरादरी का बिना किसी भेदभाव के सम्मान करते हुए विकास को तरजीह दी जाएगी और सभी कालोनियों में भी हुडा के सेक्टरों के समान विकास कार्य सम्पन्न करवाए जाएंगे।

Related posts

चार हजार विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा राह ग्रुप ,टेलेंट सर्च एग्जाम से होगी होनहारों की पहचान

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: नेहा सिंह आई.ए.एस. ने संभाला डी.सी. पलवल का पदभार

Ajit Sinha

नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष नितिन लखन सिंगला को बधाई देने वालों का लगा तांता, सालों बाद मना ऐसा शानदार जश्न

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x