अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लाक में क्लब बनाने के नाम हरे भरे पेड़ों को उखाड़ने के जुर्म आज फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ने एक जेसीबी मशीन को पकड़ा हैं,हालांकि मौके पर 2 जेसीबी मशीने कार्य कर रही थी पर रेंज ऑफिसर के पास एक ही ड्राईवर था इस कारण से वह अभी एक ही जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में ले पाया हूँ,फॉरेस्ट रेंज अधिकारी की माने तो अब तक 60 -70 हरे भरे पेड़ों को काटे जा चुके हैं। उनकी माने तो वह इसके आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं पर यहां पर काफी लोग अनंगपुर के जुटने लगने लगे हैं, झगड़े की आशंका हैं।
विनोद कुमार का कहना हैं कि वह मकान नंबर -2360 ,ब्लॉक ए,ग्रीन फील्ड कालोनी में परिवार सहित रहते हैं, उनके घर के सामने पिछले 15 दिनों से अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा क्लब बनाने के नाम पर हरे भरे पेड़ों व पत्थरों को जेसीबी मशीनों को उखाड़ कर जमीनों की लेबलिंग किया जा रहा था। जिसका उन्होनें एतराज जताया था कि इस जगह से पेड़ों को न उखाड़ा जाए। बाकायदा उन्होनें यूआईसी से भी बात की थी पर उन्होने उनसे कहा था कि यहां पर बैडमिंटन व क्रिकेट खेलने के लिए यह क्लब आप लोगों के लिए ही बना रहे हैं इस लिए इन सूखे हुए पेड़ों को उखाड़ कर लेबलिंग कर रहे हैं।
उनका कहना हैं कि इसके बाद वह थोड़ा चुप बैठ गए पर अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी दो -चार सूखे हुए पेड़ों के अलावा हरे भरे पेड़ों को उखड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद भी उन्होनें उसका विरोध किया तो वह लोग पेड़ों को उखाड़ने के कार्य को रोक दिया, इसके बाद वह अपने काम के लिए अपने घर से निकल जाते थे तो पीछे से वह लोग फिर से हरे भरे हुए पेड़ों उखाड़ना शुरू कर देते थे। इस तरह से यह लोग हरे भरे हुए करीब 60 -70 पेड़ों को उखाड़ चुके। उनका कहना हैं कि इस तरह से पेड़ों को उखाड़े जाएगें तो यहां के लोगों ऑक्सीजन कहा से मिलेगा। इस कारण से उन्होनें इसकी शिकायत फॉरेस्ट के उच्च अधिकारी से की थी और आज उन्होनें वहा से जेसीबी मशीन को पेड़ उखाड़ते समय रंगे हाथो पकड़ा हैं।
इस संबंध फॉरेस्ट रेंज अधिकारी रमेश सैनी का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड कालोनी के ए ब्लॉक में क्लब की जगह से आज पेड़ों को उखड़ा जा रहा था। वहां से उन्होंने एक जेसीबी मशीनों को पकड़ा हैं, यह लोग अभी तक करीब 60 -70 से अधिक पेड़ों को उखाड़ चुके हैं,पेड़ों को उखाड़ कर जमीनों की लेबलिंग किया जा रहा था। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उनका कहना हैं कि उनके पास एक ही ड्राईवर था। इस लिए एक ही जेसीबी मशीनों को अपने कब्जे में ले पाया हूँ। उन्होनें यह भी कहा कि जेसीबी मशीन पकड़ने के बाद अनंगपुर के लोग एकत्रित होने लगे हैं। यहां पर झगड़े की आशंका हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई हैं।
इस प्रकरण में यूआईसी के कर्मचारी का कहना हैं कि यह तो क्लब की जमीन हैं इस लिए यहां पर सिर्फ सफाई का कार्य किया जा रहे हैं इनमें दो -चार सूखे हुए पेड़ हैं जिसकों जरूर हटाया गया हैं,जब उनकी कंपनी ने ग्रीन फील्ड कालोनी के लोगों के खेलने -कूदने के लिए क्लब की जमीनों पर क्लब बना रहे हैं, तो यहां के कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं। जब यहां पर क्लब बनेगें तो इन्हीं लोगों के छोटे -बड़े बच्चे बैडमिंटन व क्रिकेट जैसे खेल को खेलेंगें। इस अधिक जानकारी के लिए यूआईसी के महा प्रबंधक प्रवीण से कई बार फोन पर संपर्क किया गया पर उन्होनें अपना फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होनें एक मेसेज किया कि एस्टेट मैनेजर लिखी से इस संबंध में आप बात करे,इसके बाद उनसे संपर्क किया गया पर उनका फोन बिल्कुल बंद जा रहा था।