अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होली मिलन समारोह के कार्यक्रम विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किए गए थे । इसी कड़ी में सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा भी होली मिलन समारोह का कार्यक्रम, पुलिस चौकी के सामने वाले बड़े पार्क में आयोजित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी शिरकत की और लोगों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के पावन पर्व पर सब लोग परिवार की तरह इकट्ठा होकर मना रहे हैं और इन सबको परिवार की तरह जोड़े रखने का श्रेय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को जाता है जो ना सिर्फ अपने परिवार को बल्कि सेक्टर के हर व्यक्ति को जोड़कर और साथ लेकर चलते हैं तथा सेक्टर में आने वाली हर समस्या को भी दूर करते हैं । पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने आरडब्ल्यूए को सफल आयोजन की बधाई दी।
इससे पहले आरडब्लूए द्वारा पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर- 18 ए में आयोजित आरडब्लूए के होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां कुलदीप सिंघल आरडब्ल्यूए प्रधान ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और सेक्टर के लोगों ने पूर्व मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर खुशी जताई।
होली वाले दिन सुबह से ही विभिन्न जगहों से क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री विपुल गोयल के घर होली की बधाई देने पहुँचे, जिनका पूर्व मंत्री ने मिठाई और ठंडई पिलाकर स्वागत किया और स्नेहपूर्वक गुलाल लगा होली की बधाई दी। इस मौके पर आर एस गांधी, प्रधान सेवक, वीके मखीजा, वीरेंद्र चक्रवृति, सुनील गुलाटी अश्वनी महाजन, वीके चौधरी, हरीश शर्मा, एच के योगेश, योगेश गुप्ता, राजेश महाजन, कुलदीप सिंघल प्रधान आर्डब्ल्यूए के सभी सदस्य और पदाधिकारियों के साथ-साथ सेक्ट-र 14 व 18ए के स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments