अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पलवली गाँव में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या के मामले में पुलिस ने भले ही 27 नामजद लोगो में से 21 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया हो,लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा की पुरे हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है सरकार नाम की कोई चीज नहीं है । वही उन्होंने पीड़ित परिवार आर्थिक सहायता और सुरक्षा मुहैया कराने के साथ – साथ कहा कि इनकी मांग को पूरी की जाए और पीड़ित परिवारों को संतुष्ट करे सरकार।
पलवली में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या के बाद आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके बीच जा पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ,तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर ,पलवल के विधायक करण दलाल ,पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व विधायक शारदा राठौर के साथ आदि कई बड़े नेता थे जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर पीड़ित महिलाओ ने अपनी आपबीती सुनाई ग़मगीन माहौल को देख भूपेंदर सिंह हुड्डा ने उनका ढांढस बंधाया और उनके लिए आर्थिक सहायता और सुरक्षा की मांग करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सरकार को इनके पास आना चाहिए इनके लिए डाक्टर का प्रबंध करे और इन्हे संतुष्ट करे की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।इस घटना में केंद्र के एक मंत्री पर पक्षपात के लग रहे आरोप के बारे में पूछने पर हुड्डा सवाल के जवाब से बचते नजर आए उन्होंने जवाब में केवल यह कहा कि सरकार का काम है कि जो लोग दोषी है उन्हें सजा अवश्य दिलाई जाए । उधर, पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने पलवली गाँव में हुई घटना के पीछे दुःख जताते हुए सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी और कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल है इस घटना के पीछे राजनितिक दबाव् है जिससे लगता है कि कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि गाँव के लोगो के अनुसार इस घटना की जाँच को आज की रूलिंग पार्टी के लोग कही न कही प्रभावित कर रहे है और उन लोगो का साथ दे रहे है जो इस क़त्ल के पीछे जिम्मेदार है।