अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विघ्न हरन मंगल करण बप्पा की स्थापना अपने आवास पर करके लगातार 5 दिनों तक विधिवत पूजन किया। विपुल गोयल ने सभी शहरवासियों के कुशलक्षेम हेतु प्रार्थना की एवं पांचवे दिन बड़े ही धूमधाम एवं गणपति बप्पा मोरया, अगली वर्ष तू जल्दी आ, के गगन भेदी नारो के उदघोष के साथ बप्पा को इको फ्रेंडली तरीके से हर बार की तरह विदा किया और गणपति बप्पा से प्रार्थना की शहर में सभी खुश रहें आबाद रहे हर्षोल्लास के साथ रहे आपसी भाईचारा बनाए रखें और आज के युग में जो कोविड जैसी महामारी चल रही है गणपति बप्पा जल्द से जल्द सब कुछ ठीक करें और सब के स्वास्थ्य को उत्तम करें।
जैसा कि आपको पता ही है कि विपुल गोयल हमेशा से ही कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते हैं और यही गणपति उत्सव पिछले कई सालों से बहुत बड़े स्तर पर बड़ी ही धूमधाम के साथ देश के जाने-माने कलाकारों की मौजूदगी में होता रहा है और गणपति उत्सव में राजनीतिक और फिल्मी सितारे हमेशा से ही आते रहे हैं परंतु इस बार कोरोना जैसी महामारी के चलते गणपति उत्सव बहुत ही छोटे स्तर पर सरकार की हिदायत अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया । जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से शाम तक दर्शन कर बप्पा का प्रसाद ग्रहण किया और खुशी के साथ विदाई ली । इस अवसर पर काफी श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी रहा और सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गणपति बप्पा को विदाई दी।