Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: बैंक मैनेजर का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले पूर्व किराएदार दंपति हथियारों सहित पकडे गए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने आज एक बैंक मैनेजर के अपहरण करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक अपहरणकर्ता और उसकी पत्नी को अरेस्ट किया है। और अपहत बैंक मैनेजर को मथुरा से पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया। अपहरकर्ताओं के चंगुल छुड़ाए गए बैंक मैनेजर का नाम सतीश है,जबकि पकड़े गए अपहरणकर्ता का नाम भूपेंद्र हैं, और इसका दूसरा साथी रविंद्र पुलिस से बचकर उत्तर प्रदेश, मथुरा से फरार हो गया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल, 1 देशी कट्टा,3 जिंदा रौंद, एक रस्सी,वारदात में इस्तेमाल एक कार व 4 लाख रुपए बरामद किए हैं। आज यह सनसनी खेज खुलासा एसीपी क्राइम अमन यादव ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।

एसीपी क्राइम ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों का नाम भूपेंद्र (30) और उसकी धर्मपत्नी, रीना जो काल्पनिक नाम है, जो पलवल के बरौली गांव का रहने वाला है। गत 21/22 अप्रैल की रात को बल्लभगढ़ सेक्टर-62 एरिया से मकान में हथियारबंद आरोपितों द्वारा सतीश नाम के व्यक्ति को बंधक बनाकर, सतीश की ही गाड़ी में जबरदस्ती डालकर अपहरण करके मथुरा ले गए और उसकी  एवज में 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। इस संबंध में आदर्श नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित जब सतीश के परिजनों से पैसे लेने के लिए आए तो क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपित भूपेंद्र को काबू कर लिया। आरोपित भूपेंद्र ने पूछताछ पर बताया कि वह करीब 4 महीने पूर्व सतीश के मकान में किराए पर रहता था। उसके बाद वह अपने बच्चो के साथ अपने गाव चला गया और उसके पास काम करने के लिए कोई काम नहीं था और उसे पैसों की आवश्यकता थी। आरोपित  भूपेंद्र को सतीश के बारे मे पता था कि सतीश बैंक मैनेजर है। भूपेंद्र जब सतीश के मकान में किराए पर रहता था तो उस समय सतीश महिंद्र एक्सयूवी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेकर आया था और अक्सर उसी में बैंक आता जाता था। सतीश की पत्नी भी दिल्ली में सरकारी नौकरी करती थी और घर पर बहुत कम आती जाती थी। सतीश का पिता भी सरकारी नौकरी करता है। सतीश का एक बेटा है जो सतीश की मां के पास ही अपने घर पर रहता है। सतीश का चार मंजिला घर है और भूपेंद्र सतीश के सबसे नीचे वाले घर पर किराए के कमरा मे रहता था। भूपेंद्र ने बताया कि करीब 10 महीने पहले जब वह बादशाहपुर पेट्रोल पंप पर काम करता था तो उसकी दोस्ती बादशाहपुर निवासी रविन्द्र से हुई थी। गत 18/19 अप्रैल 2024 की शाम भूपेंद्र ने रविंद्र को फोन करके गुरुग्राम सेक्टर- 56 की बत्ती पर बुलाया। रविन्द्र से उसकी स्विफ्ट कार मे बैठकर बात की जिसमें भूपेंद्र ने कहा कि मेरे पूर्व मे रहे मकान मालिक सतीश के पास बहुत पैसा है। यदि हम उसके घर पर जाकर उसे डरा धमकाएगे तो वह हमें 50 लाख रुपये दे देगा। उसके बाद रविन्द्र मेरी बात से सहमत हो गया। उसके बाद दोनों आरोपित रविंद्र की कार मे बैठकर बल्लभगढ़ आ गए  और सतीश की रेकी करने लगे। उसके बाद दोनों आरोपितों  ने दो-तीन दिन कार मे ही करीब 7.30 बजे शाम के आसपास सतीश के घर की रेकी करने के लिए आते थे। आरोपित भूपेंद्र के पास बैग मे ही एक देशी कट्टा व एक हथौड़ी थी। गत 21/22 अप्रैल की रात रविवार को आरोपित मुंह पर कपड़ा बांध कर सतीश के पड़ोस वाले मकान से सतीश के घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर आरोपित सतीश को उसी की गाड़ी में डाल करले गए। इसके बाद आरोपित  उसे हिमाचल ले गए और वहां से उसे लेकर मथुरा पहुंचे। आरोपित  ने सतीश के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने की आवाज में सतीश को जान से मारने की धमकी दी आरोपित  की सतीश के परिजनों के साथ 5 लाख में सतीश को छोड़ने की बात हुई जिसमें आरोपितों ने सतीश के परिजनों से 1 लाख सतीश के खाते में डलवाए और सतीश के एटीएम का इस्तेमाल करके अलग-अलग स्थान से पैसे निकलवा लिए तथा चार लाख रुपए आज बल्लभगढ़ के केली बाईपास पर लेकर आने के लिए कहा। सतीश के परिजनों ने यह बात पुलिस को बताएं जिस पर पुलिस ने घेराबंदी की। सतीश की पत्नी जब पैसे लेकर पहुंची तो आरोपित भूपेंद्र किराए पर टैक्सी करके वहां पर पहुंचा तथा आरोपित रविंद्र मथुरा में सतीश के साथ था। भूपेंद्र जब  पैसे लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। आरोपित के कब्जे से 1 पिस्टल 1 देशी कट्टा 3 जिंदा कारतूस, 1 रस्सी, वारदात में प्रयोग एक गाड़ी तथा 4 लाख रुपए बरामद किए जो सतीश के परिजन आरोपित  को दिए थे। आरोपित रविंद्र को जब पता चला कि भूपेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है तो वह मथुरा से फरार हो गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सतीश को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मामले में भूपेंद्र की पत्नी भी शामिल थी जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपित  भूपेंद्र को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपित  रविंद्र व मामले में शामिल अन्य आरोपित  की जानकारी प्राप्त करके उन्हें अरेस्ट  किया जाएगा।

Related posts

आप व जजपा के संयुक्त प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने किया नामांकन,गुंडाराज खत्म करेंगें, नवीन जयहिंद।

Ajit Sinha

फरीदाबाद/गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर के. के. राव व बल्लभगढ़ डीसीपी राजेश कुमार बुजुर्ग की जान बचाने वाले सिपाही लूकवान खान को सम्मानित करेंगें।

Ajit Sinha

हरियाणा में जितने भी नए पुलिस भवन बनेंगे उनमें स्टाफ के लिए जिम का प्रावधान तथा सेंट्रल एयर कूल सिस्टम होगा : विज

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x