अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज आप सभी को ऐसी शख्सियत से मिलवाना चाहते है, जो बीते लगभग 23 सालों में करीब दो हजार से अधिक लड़के-लड़कियों की शादी करवा चुके है,अब वह उनकी 24 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है,जिसमें 80 जोड़ों की शादियां होनी है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ,महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल की, जिन्होनें अब तक 2000 से अधिक जोड़ों की शादियां करवा कर उनके घर गृहस्थी बसाने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। बाकी बहुत सारी बातें इस संबंध में उन्हीं की जुबानी सुने इस खबर में प्रकाशित वीडियो में।
प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने आज “;अथर्व न्यूज़” से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले 1 दिसम्बर -2024 को महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 24 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने जा रही है। आयोजित इस सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 80 जोड़ों की शादियां होगी। इसके लिए बड़े स्तर पर और बहुत ही भव्य तैयारियां की गई है। गोयल का कहना है कि ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर -19 स्थित अग्रसेन भवन से 1 दिसंबर को दोपहर के 2 बजे 80 घोड़ियों पर 80 दुल्हे की बारात निकलेगी, साथ में दो दर्जन से अधिक बैंड, नागिन पार्टी होगी,और फूलों की बरसात होती रहेगी, और ये भव्य बारात ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार के रास्ते से होते हुए सेक्टर -16 ए स्थित दशहरा मैदान पहुंचेगी। जहां पर सायं लगभग 6 बजे 80 दुल्हन और 80 दुल्हें एक साथ एक विशाल मंच पर होंगी, और सभी दुल्हन अपने अपने वर को जयमाला में,एक साथ फूलों की माला पहनाएंगे, जो अपने- अपने आप में भव्य आकर्षण का केंद्र होगा। इस शानदार दृश्य को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ होती है। उनका कहना है कि इस शानदार मंच की शोभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा सहित कई उद्योगपति और प्रॉपर्टी दुनिया के लोग जानदार बनाएंगे। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि सभी जोड़ों को दानदातओं के सहयोग से घर गृहस्थी का सामान दिया जाता है जैसे की बैड,गद्दे,अलमारी , पाजेब, कम्बल, बैडशीट , रसोई का बर्तन , टीवी, दो कुर्सी-टेबल , मंगल सूत्र , बिछुआ , गले का हार , साड़ियां , कपडे , लेडीज सूट सहित इत्यादि सामान दिए जाते है, ताकि अपनी गृहस्थी की नई दुनिया की आसानी से शुरुआत कर सकें। पूछने पर उन्होनें कहा कि इस सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी,अब तक उनकी उपरोक्त संस्था 2000 से अधिक जोड़ों शादियां करा चुके है। अब 80 जोड़ों की शादियां होने जा रही है। इस सामूहिक विवाह के दौरान लगभग 15000 लोगों की मौजूदगी होती है, और उनके खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था होती है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments