अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -56 की टीम ने आज एक कंपनी से लगभग 22 लाख रुपए कीमत का लोहा चोरी करने वाले चार आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम मोहसिन खान , साहिल,पवन व राहुल हैं। कंपनी में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड की मिलीभगत से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 16 5 टन लोहा , 59000 रुपये नकद व वारदात में इस्तेमाल की गई दो कंटेनर बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपितों में मोहसिन खान, साहिल, पवन तथा राहुल का नाम शामिल है। सभी आरोपित फरीदाबाद के नंगला एरिया के रहने वाले हैं। इस मामले में अभी आरोपित सरवन फरार चल रहा है जिसे जल्द अरेस्ट किया जाएगा। गत 14 फरवरी को डबुआ थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपितों ने डबुआ के बाजरी गांव के फैक्ट्री एरिया में स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कंपनी से16.5 टन लोहा चोरी किया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से मामले में शामिल आरोपित साहिल को 15 फरवरी को सरूरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
इसके पश्चात 18 फरवरी को वारदात के मुख्य आरोपी कबाड़ी मोहसीन तथा राहुल व पवन को अरेस्ट किया गया। आरोपित मोहसिन को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, वहीं अन्य 3 आरोपित को जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मोहसिन की सरूरपुर में कबाड़ी की दुकान है। आरोपी पवन आईसर कैंटर मालिक के यहां ड्राइवरी का काम करता है। आरोपित राहुल इनका दोस्त है वहीं आरोपित साहिल तथा सरवन बालाजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। आरोपित ने बताया कि रात के समय फैक्ट्री बंद रहती है और फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए साहिल और सरवन फैक्ट्री में गार्ड के तौर पर तैनात रहते हैं। सुरक्षा गार्डों ने कबाड़ी मोहसिन को बताया कि फैक्ट्री में ई रिक्शा बनाने की लोहे की पाइप है जिसके पश्चात आरोपित मोहसिन ने फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाई और अपने साथी आरोपित पवन को इसमें शामिल कर लिया। आरोपित पवन ड्राइवरी का काम करता था जो अपने मालिक को बताए बिना दो कैंटर लेकर आया और 12-13 फरवरी की रात आरोपित मोहसिन, पवन, राहुल ने सुरक्षा गार्ड साहिल तथा सरवन के साथ मिलकर फैक्ट्री से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपित कैंटर को वापिस उसी स्थान पर छोड़ आए ताकि किसी को शक ना हो। वारदात के अगले दिन आरोपित मोहसिन ने आरोपित साहिल को ₹55000 तथा लोहे के 305 पाइप, आरोपित पवन को ₹15000 तथा आरोपित राहुल को ₹10000 उनके काम के लिए दिए। पुलिस द्वारा आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया पूरा 16.5 टन लोहा व आरोपित साहिल पवन तथा राहुल के कब्जे से ₹59000 बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं फरार चल रहे आरोपी सरवन की तलाश की जा रही है जिसे जल्द अरेस्ट किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments