अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एसएसबी अस्पताल में निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल सहित डा. चेतन स्वरूप, डा. नीलेश अग्रवाल, डा. एस.एस. सिद्धू, डा. सिद्धांत बंसल, डॉ. विनय पाण्डेय, डॉ. नवीन शर्मा अन्य डॉक्टरों ने शिविर में आए मरीजों की जांच की और उन्हें निशुल्क परामर्श दिए।
शिविर में आए मरीजों की निशुल्क ईसीजी, आरबीएस आदि टेस्ट किए गए वहीं ईको तथा टीएमटी टेस्ट 40 प्रतिशत छूट पर किए गए। शिविर में करीब 140 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर डा. एस.एस. बंसल ने कहा कि हृदय रोग से प्रतिवर्ष हजारों मौत भारत में होती है और इसका मुख्य कारण गलत खानपान और दिनचर्या होती है इसलिए हमें समय-समय पर अपने हृदय की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएसबी अस्पताल निशुल्क जांच शिविर लगाकर अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन करता रहता है और इस प्रकार के निशुल्क शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते रहते है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments