Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: गैस कटर से एटीएम मशीन काटने वाले गैंग का भंडाफोड़, गैंग के तीन आरोपित गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:- फरीदाबाद शहर में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 की टीम ने किया है। क्राइम ब्रांच ने गैंग के तीन आरोपितों  को गिरफ्तार किया है। 
 
एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आज पत्रकारों  को जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कटर गैंग के तीन आरोपित  इरफान, निवासी जिला पलवल, निसार ,जिला पलवल, मुकेश कुमार होडल, पलवल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपित  निशार और इरफान दोनों सगे भाई हैं। एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसा निकालने की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपितों  ने दिल्ली -एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र इत्यादि में लगभग 10 एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे निकालने की वारदात  कर चुके हैं।

आरोपितों से फरीदाबाद शहर की तीन वारदात सुलझाई गई है जिसमें से दो सदर थाना एरिया और एक वारदात भूपानी थाना एरिया के अंतर्गत की थी। उपरोक्त तीनों आरोपितों  को क्राइम ब्रांच ने सूत्रों के आधार पर आज  गिरफ्तार किया है। आरोपितों  को कल वीरवार को  अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग समान, पैसा इत्यादि को बरामद किया जाएगा।

Related posts

अवैध रूप से संचालित 8 शराब अहातों पर पुलिस की छापेमारी कर किया पर्दाफाश, 8 केस दर्ज, 13 अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली ने स्कूल में किया डिंकिंग वाटर स्टेशन का उद्घाटन

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: जिस महिला की हत्या की बात फैलाई गई थी, वह निकली जिंदा, पाली क्रेशर ज़ोन में कर रही थी काम।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!